विज्ञापन

आमिर का गुरु तो शाहरुख खान का साथी, संजू बाबा की नाक में दम कर चुके इस एक्टर को पहचाना आपने ?

आज हम जिस बच्चे की तस्वीर आपको दिखा रहे हैं वो फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमा चुका है. खासबात ये है कि आज यानी 2 दिसंबर को इसका जन्मदिन सेलिब्रेट किया जा रहा है.

आमिर का गुरु तो शाहरुख खान का साथी, संजू बाबा की नाक में दम कर चुके इस एक्टर को पहचाना आपने ?
बर्थडे बॉय को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल एक्टर बोमन ईरानी (Boman Irani) ने अपने बर्थडे (2 दिसंबर) पर मिल रहे मैसेजेस के लिए फैंस को थैंक्यू है और इसके साथ अपने बचपन की एक झलक भी दिखाई. एक्टर ने बचपन की झलक के साथ खूबसूरत लाइन्स को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीर के साथ आज की तस्वीर जोड़ते हुए ‘वेलडन अब्बा'बोमन ईरानी ने कैप्शन में लिखा, “मेरे पास अभी भी 9 साल के बच्चे जैसा दिमाग है. यह 65 साल का इंसान जब भी बच्चे को देखता है तो बीते सालों को देखकर हैरानी में पड़ जाता है. सभी अनुभवों के लिए आभारी हूं (इनमें गलतियां भी शामिल हैं) और हैरानी होता है कि मैं दुनिया में सबसे तो मिला भी नहीं हूं. इसके बावजूद मुझे इतना प्यार कैसे मिलता है. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि थैंक्यू. मुझे आशीर्वाद दें."

बोमन ईरानी ने फिल्म इंडस्ट्री को 3 इडियट्स, वेलडन अब्बा, डंकी, मुन्ना भाई एमबीबीएस, दिलवाले, परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण, डॉन, स्टूडेंट ऑफ दी ईयर, जॉली एलएलबी, कॉकटेल, फरारी की सवारी, हाउसफुल, कमबख्त इश्क, किस्मत कनेक्शन, खोसला का घोसला, लव ब्रेकअप जिंदगी, दोस्ताना, युवराज, सॉरी भाई जैसी सफल फिल्में दीं. ईरानी बॉलीवुड के साथ ही साउथ और मराठी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जादू चला चुके हैं.

इस बीच बता दें कि शानदार एक्टिंग से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम पर पहुंचे एक्टर बोमन ईरानी का जन्म 1959 में मुंबई में हुआ था. एक्टर 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में अपने शानदार काम से मशहूर हो गए. इसके बाद 'डॉक्टर अस्थाना' ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com