विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2020

आमिर खान को असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान के मामले में नोटिस, अगली सुनवाई 17 अप्रैल को

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने असहिष्णुता के संबंध में दिए गए एक कथित बयान के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

आमिर खान को असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान के मामले में नोटिस, अगली सुनवाई 17 अप्रैल को
आमिर खान (Aamir Khan) को कोर्ट का नोटिस
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने असहिष्णुता के संबंध में दिए गए एक कथित बयान के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अधिवक्ता अमियकांत तिवारी ने मंगलवार को बताया कि अदालत की एकल पीठ ने 2015 में असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए फिल्म अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई 17 अप्रैल को होगी. तिवारी ने बताया कि रायपुर के दीपक दीवान ने इस संबंध में याचिका दायर की थी.

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने 2015 में एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था कि 'देश में असहिष्णुता के माहौल के चलते उन्हें और उनकी पत्नी को भारत में रहने से डर लगता है.' उन्होंने बताया कि आमिर खान के इस बयान के बाद दीवान ने अभिनेता के खिलाफ धारा 153-ए और 153-बी के तहत एक परिवाद दायर किया था. इस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट, रायपुर ने मामले को पुरानी बस्ती थाना के पास परिवादी और अन्य का बयान लेकर जांच करने के लिए भेज दिया था. 

बाद में न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इस आधार पर प्रकरण को खारिज कर दिया था कि इस मामले में केंद्र-राज्य सरकार या जिला मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी. बाद में परिवादी ने सत्र अदालत में समीक्षा याचिका दाखिल किया, हालांकि उसे भी समान आधार पर ख़ारिज कर दिया गया था. अधिवक्ता तिवारी ने बताया कि दीवान ने इसे चुनौती देते हुए मार्च, 2020 में उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी. उच्च न्यायालय में जस्टिस संजय के अग्रवाल की एकल पीठ ने विगत पांच मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था. उन्होंने बताया कि सोमवार को उच्च न्यायालय ने याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए आमिर खान और राज्य शासन द्वारा कलेक्टर, रायपुर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. मामले में अगली सुनवाई 17 अप्रैल को निर्धारित की गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
GOAT Box Office Collection Day 3: द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का नहीं खत्म हुआ है जलवा, तलपती विजय की फिल्म ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़
आमिर खान को असहिष्णुता को लेकर दिए गए बयान के मामले में नोटिस, अगली सुनवाई 17 अप्रैल को
सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल ने एक्ट्रेस से करवाया ऐसा काम जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में नहीं सोचा था
Next Article
सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल ने एक्ट्रेस से करवाया ऐसा काम जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में नहीं सोचा था
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com