आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'गजनी' (Ghajini) आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो 'शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस' बीमारी से पीड़ित था. वह थोड़ी देर में बातें भूल जाता था. आमिर खान ने इस किरदार के बेहतरीन ढंग से निभाया था और दर्शकों ने भी इस फिल्म को खासा पसंद किया था. यह फिल्म तमिल फिल्म की हिंदी रिमेक थी और इसे ए.आर. मुर्गदास ने डायरेक्ट किया था. अब इस फिल्म के सिक्वल यानी 'गजनी 2' (Ghajini 2) को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स इस संबंध में खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
Blame it on #Ghajini! @aamir_khan pic.twitter.com/9hZsecHgaa
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) March 10, 2020
'गजनी' (Ghajini) के सिक्वल यानी 'गजनी 2' (Ghajini 2) को लेकर ये चर्चांए तब शुरू हुईं, जब रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फिल्म 'गजनी' को लेकर एक ट्वीट किया. फोटो शेयर कर इस ट्वीट में लिखा गया है: "ये पोस्ट गजनी के बारे में होना था, लेकिन हम भूल गए कि हम क्या बनाना चाहते थे." इस ट्वीट के कैप्शन में आमिर खान (Aamir Khan) को भी टैग करते हुए लिखा गया है कि इसका दोष गजनी को दो. रिलायंस एंटरटेनमेंट के इस ट्वीट के बाद चर्चाएं शुरू हो गईं कि अब 'गजनी 2' (Ghajini 2) भी बनने वाली है. कहा ये भी जा रहा है कि इसे सिक्वल में भी आमिर खान नजर आएंगे.
'गजनी 2' (Ghajini 2) को लेकर हो रही चर्चाओं में कितनी सच्चाई है यह तो समय आने पर ही पचा चलेगा. बता दें कि आमिर खान (Aamir Khan) की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chadha) में नजर आने वाले हैं. उनके साथ इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भी नजर आएंगी. यह फिल्म इसी साल क्रिसमस पर सोलो रिलीज हो रही है. हालांकि, पहले अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन आमिर खान के कहने पर अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं