
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने बताया कि गुलाम और राख में अपने किरदार के लिए उन्होंने 12 दिनों तक नहाए बिना कैसे तैयारी की. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान आमिर से पूछा गया कि क्या यह अफवाह सच है कि फिल्मों की शूटिंग के दौरान उन्होंने नहाना बंद कर दिया था. आमिर ने बताया कि उन्होंने दोनों फिल्मों की शूटिंग के दौरान ऐसा किया था. आमिर ने कहा, "मैंने ऐसा एक बार नहीं बल्कि दो बार किया है. राख की शूटिंग के दौरान मैं नहाया नहीं क्योंकि मेरा किरदार घर से निकलने के बाद सड़कों पर रहता है. मैं चाहता था कि यह वास्तविक लगे, इसलिए मैंने नहाने से परहेज किया ताकि मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तरह दिखूं जो वास्तव में सड़क पर आ गया है."
गुलाम की शूटिंग की बात करते हुए आमिर ने कहा, "गुलाम में, क्लाइमेक्स में एक लंबा एक्शन सीक्वेंस था, जिसमें मुझे बुरी तरह पीटा जाता है. धीरे-धीरे मेरी चोटें बढ़ने लगीं. अगर मैं शूटिंग के बाद हर दिन नहाता तो इससे कंटीन्यूटी खराब हो जाती. इसलिए मैंने सीन के लिए एक ही लुक और फील बनाए रखने के लिए एक हफ्ते तक न नहाने का फैसला किया. क्योंकि जब आप अगले दिन नहाते हैं तो आप तरोताजा दिखते हैं - जो मैं नहीं चाहता था."
गुलाम (1998) विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी एक एक्शन फिल्म है. इसमें रानी मुखर्जी भी लीड रोल में थीं. फिल्म की कहानी संजय दत्त की कब्जा (1988) से मिलती जुलती है. राख (1989), एक एक्शन क्राइम है, जिसे आदित्य भट्टाचार्य ने डायरेक्ट किया था. इसमें सुप्रिया पाठक, पंकज कपूर, गजानन बंगेरा और जगदीप भी थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स की काफी तारीफ मिली और तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिले.
आमिर की अगली फिल्म
फैंस आमिर को अब 'सितारे जमीन पर' में देखेंगे. 2007 की हिट 'तारे जमीन पर' की 'स्पिरिचुअल सीक्वल' बताई जा रही है. यह फिल्म लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर आमिर की वापसी है. इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख हैं. आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्म में नए चेहरे भी शामिल होंगे. इनमें आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं