विज्ञापन
This Article is From May 14, 2020

आमिर खान के असिस्टेंट के निधन पर भावुक हुईं इरा खान, बोलीं- कभी सोचा नहीं था कि आप...

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) भी असिस्टेंट अमोस पॉल के निधन पर दुखी नजर आईं.

आमिर खान के असिस्टेंट के निधन पर भावुक हुईं इरा खान, बोलीं- कभी सोचा नहीं था कि आप...
आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) अमोस पॉल के निधन पर दुखी आईं नजर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) के असिस्टेंट अमोस पॉल का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. अमोस पॉल (Amos Paul) के निधन से आमिर खान के परिवार को काफी झटका लगा है. एक्टर के साथ-साथ उनकी बेटी इरा खान (Ira Khan) भी अमोस पॉल के निधन पर दुखी नजर आईं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमोस पॉल के लिए भावनात्मक पोस्ट भी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि हमने कभी सोचा नहीं था कि आप कभी हमारे आस-पास नहीं रहोगे. इसके साथ ही इरा खान ने अमोस पॉल को अपनी पोस्ट के जरिए धन्यवाद भी कहा. 

vjs89tio

आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने अमोस पॉल के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "RIP अमोस. मुझे सिखाने के लिए कि कैसे घर पर बनाई कॉफी के लुक को कूल बनाया जा सकता है. हमारे साथ सात-आठ खेलने के लिए और एक कुशल पैकिंग दिखती कैसी है यह बताने के लिए आपका धन्यवाद. कभी सोचा नहीं था कि आप हमारे आसपास नहीं रहोगे." बता दें कि अमोस पॉल को बीते मंगलवार हार्ट अटैक आया था जिसे लेकर खुद आमिर खान ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन वह नहीं बच सके. आमिर खान और अमोस पॉल करीब 25 सालों से साथ काम कर रहे थे. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान (Aamir Khan), अमोस पॉल (Amos Paul) के काफी करीब थे. वहीं, अमोस भी आमिर के परिवार को खुद के परिवार जैसा ही समझते थे. बता दें, अमोस (Amos) ने रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) के साथ भी 4 सालों तक काम किया था. वह हाल ही में दादा बने थे. अमोस के अचानक हुए निधन से आमिर और उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है. फिल्ममेकर जयदीप सेन ने अमोस को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया है, इसमें उन्होंने कहा है, "रेस्ट इन पीस अमोस, 'जुदाई' की आपके साथ हमेशा सुखद यादें रहेंगी."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com