विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2019

आमिर खान के बर्थडे पर बेटे आजाद ने दिया स्पेशल गिफ्ट, खुद भी रह गए हैरान

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट एक्टर कहलाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने अपना 54वां जन्मदिन मीडिया संग भी मनाया.

आमिर खान के बर्थडे पर बेटे आजाद ने दिया स्पेशल गिफ्ट, खुद भी रह गए हैरान
आमिर खान ने दिखाई बेटे आजाद की बनाई हुई पेंटिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट एक्टर कहलाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) ने अपना 54वां जन्मदिन मीडिया संग भी मनाया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई सवालों के जवाब दिए. यहां तक कि बेटे आजाद और पत्नी किरण रॉव ने उन्हें गिफ्ट दिया. जिसे आमिर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी को दिखलाए. आजाद ने कई सारे पेटिंग फ्रेम बनाकर आमिर को गिफ्ट किया, जबकि किरण ने आमिर की स्केच बनाया. आजाद की इस क्रिएटिविटी को आमिर खान ने बखूबी सराहा. आजाद का कॉन्सेप्ट बेहद अनोखा था, जिसकी वजह से वह हैरान भी रह गए. आमिर खान की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' होगी, जिसे आमिर और वियाकाम प्रोडक्शन के बैनरतले बनाया जाएगा. यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' (Forest Gump) पर आधारित होगी. इस फिल्म में आमिर खान सिर पर पगड़ी पहने हुए दिखाई देंगे. 

अक्षरा सिंह ने गुस्से में पति की कर दी झाड़ू से पिटाई, 'होली में FIR...' सॉन्ग ने यूट्यूब पर उड़ाया गरदा

 

 

आमिर खान ने इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव में सभी को वोटिंग करने के लिए अपील भी की. उन्होंने कहा, ''सभी भारतीय के पास वोट करने का मौका है. उस वक्त यदि जो लोग भारत के बाहर है या ट्रेवल कर रहे हैं या किसी समस्या में है या फिर स्वस्थ्य नहीं हैं तो इसके लिए चुनाव आयोग को इस बारे में सोचना चाहिए और एक समाधान पर आना चाहिए. ताकि सभी भारतीय इस मौके पर वोट कर पाए. समाधान तो नहीं बता पाऊंगा, लेकिन इसके बारे में चुनाव आयोग को सोचना चाहिए.'' वहीं आमिर खान ने मतदाताओं को एक मैसेज भी दिया है.

'बाहुबली' के डायरेक्टर राजामौली के साथ RRR करेंगी आलिया भट्ट, अजय देवगन भी आएंगे नजर

उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं बता सकता कि कैसे वोट करें, हर भारतीय स्मार्ट हैं. वह खुद सोचें और उसी तरह वोट करें कि उनके के लिए क्या जरूरी है. कैसा मुद्दा उनके लिए जरूरी है, यह उन्हें खुद सोचना होगा और यह उन्हीं पर ही आधारित है. यह आवश्यक है कि सभी टाइम निकालकर आगे आए और अपना वोट डाले.'

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: