विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2019

जब शाहरुख खान की दावत में अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे आमिर खान, जानें क्यों किया ऐसा

आमिर खान (Aamir Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार है. आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं तो शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान भी कहा जाता है. दोनों का एक बहुत ही मजेदार किस्सा.

जब शाहरुख खान की दावत में अपना टिफिन लेकर पहुंचे थे आमिर खान, जानें क्यों किया ऐसा
आमिर खान (Aamir Khan) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर शेयर किया मजेदार किस्सा
नई दिल्ली:

आमिर खान (Aamir Khan) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार है. आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाते हैं तो शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान भी कहा जाता है. आमिर खान और शाहरुख खान को लेकर कई किस्से मशहूर हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में एक प्रोग्राम शिरकत की, और उन्होंने शाहरुख खान से जुड़ा बहुत ही मजेदार किस्सा भी सुनाया. आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी एक दिलचस्प कहानी सुनाई कि एक बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के घर दावत में शामिल होने के लिए जाते समय वह अपना खाना अपने साथ लेकर गए.

सपना चौधरी ने 'घूंघट' में किया ऐसा धांसू डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

आमिर खान (Aamir Khan) ने बताया, 'जब मैं बाहर गया तो मैंने अपना टिफिन लिया और मैं मजाक नहीं कर रहा हूं. आप जब शाहरुख (Shah Rukh Khan) से मिलें तब उनसे पूछना तो वह आपको यह मजेदार कहानी सुनाएंगे. जब एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक को भारत आना था तो शाहरुख ने अपने घर पर हमें रात्रिभोज पर आमंत्रित किया था. जब गौरी ने मुझसे खाना खाने के लिए पूछा तो मैंने कहा हां, मैं खाना खाऊंगा और मैं अपना टिफिन लाया हूं और सिर्फ वही खाना खाऊंगा क्योंकि मैं बहुत कठोर डाइट का पालन कर रहा हूं. यह घटना तब की है जब मैं फिल्म 'दंगल' कर रहा था.' आमिर खान ने 'दंगल' के लिए काफी पसीना बहाया था, और उम्र के दो पड़ावों में नजर आने की वजह से उन्हें वजन को लेकर काफी मेहनत करनी पड़ी थी. 

भोजपुरी स्टार निरहुआ को BJP ऑफिस में नहीं मिली कुर्सी तो Twitter पर यूं बना मजाक

फिल्मों की बात करें तो आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने जन्मदिन पर अपनी नई परियोजना 'लाल सिंह चड्ढा' की घोषणा की. यह फिल्म हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की सुपरहिट फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' से प्रेरित है. आमिर खान इस फिल्म के लिए 20 किलो वजन घटा रहे हैं.

(इनपुटः IANS)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: