विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2018

आमिर खान ने 'पैडमैन चैलेंज' किया स्वीकार, अब सलमान-शाहरुख और बिग बी को दी चुनौती

सुपरस्टार आमिर खान ने शुक्रवार को 'पैडमैन चैलेंज' स्वीकार कर सोशल मीडिया पर सैनेटरी पैड हाथ में लिए एक तस्वीर शेयर की.

आमिर खान ने 'पैडमैन चैलेंज' किया स्वीकार, अब सलमान-शाहरुख और बिग बी को दी चुनौती
नई दिल्ली: सुपरस्टार आमिर खान ने शुक्रवार को 'पैडमैन चैलेंज' स्वीकार कर सोशल मीडिया पर सैनेटरी पैड हाथ में लिए एक तस्वीर शेयर की. आमिर ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि धन्यवाद ट्विंकल खन्ना. हां, मेरे हाथ में पैड है और इसमें शर्मिदगी की कोई बात नहीं, यह प्राकृतिक है! पीरियड. 'पैड मैन' चैलेंज. अभिनेता ने शाहरुख खान, सलमान खान और महानायक अमिताभ बच्चन को भी यह चुनौती दी कि वह भी सैनिटरी नेपकिन के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर इस चेलैंज को पूरा करें.

अक्षय कुमार से राधिका आप्टे तक, हाथों में 'पैड' लिये लोगों को दे रहे हैं #PadManChallenge, फोटोज़ वायरल

आर.बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' का प्रमोशन भी काफी अनोखे अंदाज़ में हो रहा है. 9 फरवरी को रिलीज़ होने वाली यह मूवी सैनिटरी नैपकिन के विषय पर बनी है. इस फिल्म के असली हीरो तमिलनाडु के अरुणाचलम मुरुगनाथम हैं. अक्षय कुमार का मिला साथ तो सोनम कपूर ने कहा, 'अब समझौता नहीं...'

अरुणाचलम मुरुगनाथम अब सबको पैडमैन चैलेंज दे रहे हैं. इसमें लोगों को पैड के साथ अपनी फोटो शेयर करनी है. इस चैलेंज में फिल्म की कास्ट समेत अक्षय कुमार कि बीवी ट्विंकल खन्ना भाग ले चुकी हैं. आलिया भट्ट भी इस चैलेंज को अपना चुकी हैं. इनके अलावा आम लोग भी बढ़-चढ़कर इस चैलेंज में हिस्सा ले रहे हैं. यहां देखें लोग किस अंदाज़ में पैड के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं.

VIDEO: स्क्रिप्ट कसी होती तो बेहतरीन फिल्‍म बनती 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com