
‘मुझसे शादी करोगी' को 21 साल पूरे हो गए हैं, जिस पर अनीस बज्मी ने रिएक्शन दिया है. डेविड धवन के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म की कहानी को अनीस ने लिखा था. फिल्म में सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अमरीश पुरी और अक्षय कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे. वहीं कमाई के मामले में भी मुझसे शादी करोगी ने 15 करोड़ के बजट में 56 करोड़ की कमाई हासिल की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में 8 क्रिकेटर भी नजर आए थे.
IMdb के अनुसार, मुझसे शादी करोगी के क्लाइमेक्स में कपिल देव, नवज्योत सिंह सिद्ध, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ और आशीष नेहरा जैसे क्रिकेटर दिखाई देते हैं. कहानी कुछ ऐसी थी कि सलमान खान का किरदार गुस्से वाला होता है, जिसके चलते उसका सारा काम खराब होता चला जाता है. लेकिन फिर उसे प्रियंका चोपड़ा के किरदार से प्यार हो जाता है. लेकिन अक्षय कुमार बीच में आते हैं. इस कॉमेडी फिल्म के क्लाइमेक्स में इंडियन क्रिकेटर बड़ा ट्विस्ट लाते हुए नजर आते हैं.
फिल्म निर्माता-लेखक अनीस बज्मी की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी' को रिलीज हुए 21 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और बताया कि फिल्म को देखकर आज भी चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. अनीस ने सोशल मीडिया पर इस खास मौके को याद करते हुए फिल्म की लोकप्रियता को फैंस के प्यार का नतीजा बताया.
अनीस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “'मुझसे शादी करोगी' के 21 साल- यह फिल्म आज भी मुस्कान और थोड़ा सा पागलपन ले आती है. दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं." शेयर किए पोस्टर में तीनों एक्टर्स नजर आ रहे हैं. 21 साल बाद भी यह फिल्म दर्शकों के बीच उतनी ही लोकप्रिय है.
30 जुलाई 2004 को रिलीज हुई यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस की थी. इसमें सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, अमरीश पुरी, कादर खान, सतीश शाह और राजपाल यादव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.गोवा की खूबसूरत पृष्ठभूमि में बनी इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड फिल्म ‘एंगर मैनेजमेंट' से प्रेरित थी.
‘मुझसे शादी करोगी' साल 2004 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. इसने तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशन हासिल किए और छठे आइफा अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म, सलमान खान के लिए बेस्ट एक्टर, प्रियंका चोपड़ा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और डेविड धवन के लिए बेस्ट डायरेक्टर सहित कई पुरस्कार जीते.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं