फिल्मों से जुड़े देश के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान किया जा रहा है. इस दौरान केंन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर इस खास मौके पर उपस्थित हैं. सभी की निगाहें इस समय मिलने वाले पुरस्कार पर टिकी हुई हैं. वहीं हाल ही में ऐलान हुआ है की 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अजय देवगन और सूर्या को मिला है. वहीं बेस्ट एक्ट्रेस की बात करें तो इस बार बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपर्णा बालामुरली को मिला है. फिलहाल तो फैन्स इस खबर को सुन काफी उत्साहित हैं.
Best Actor , congratulations @Suriya_offl ????????????????#SooraraiPottru #NationalAwards
— Rajasekar (@sekartweets) July 22, 2022
Also shared with @ajaydevgn #Tanhaji
— Rajasekar (@sekartweets) July 22, 2022
बता दें कि 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म की विभिन्न विधाओं और भाषाओं के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों और फिल्म मेकर्स को सम्मानित किया जा रहा है. इस साल के फिल्म पुरस्कारों की 10 सदस्यीय जूरी का अध्यक्षता फिल्ममेकर विपुल शाह कर रहे हैं. यह फिल्म पुरस्कार 2020 में सर्टिफाइड हुई फिल्मों को दिए जाएंगे.
VIDEO: मुंबई में 'द ग्रे मैन' के प्रीमियर में धनुष, विक्की कौशल सहित नजर आए ये बड़े सितारे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं