विज्ञापन

61 की उम्र में जावेद जाफरी ने घुटनों पर किया ऐसा डांस, रेमो डिसूजा भी हुए फेल

शो में जावेद और रेमो के डांस बैटल का एक क्लिप इंटरनेट पर सामने आया. वीडियो में मलाइका को दोनों को डांस के ओजी के तौर पर पेश करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद फिल्म F.A.L.T.U के गाने चार बज गए पर उनके बीच एक एनर्जेटिक फेस-ऑफ हुआ.

61 की उम्र में जावेद जाफरी ने घुटनों पर किया ऐसा डांस, रेमो डिसूजा भी हुए फेल
जावेद जाफरी के डांस मूव्स ने फैन्स को किया हैरान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी डांस रियलिटी शो हिप हॉप इंडिया सीजन 2 के लेटेस्ट एपिसोड में रेमो डिसूजा और मलाइका अरोड़ा के साथ गेस्ट जज के तौर पर शामिल हुए. एक्टर ने रेमो के साथ एक डांस बैटल की जिसमें 61 साल की उम्र में उनके डांस मूव्स देखकर फैन्स दंग रह गए. शो में जावेद और रेमो के डांस बैटल का एक क्लिप इंटरनेट पर सामने आया. वीडियो में मलाइका को दोनों को डांस के ओजी के तौर पर पेश करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद फिल्म F.A.L.T.U के गाने चार बज गए पर उनके बीच एक एनर्जेटिक फेस-ऑफ हुआ. बैटल में जावेद के घुटने के स्लाइड ने ना केवल शो के कंटेस्टेंट को बल्कि दर्शकों को भी इंप्रेस किया.

फैन्स ने महसूस किया कि जावेद ने अपने मूव्स से सबका दिल जीत लिया और उन्हें रेमो पर विनर अनाउंस कर दिया. एक फैन ने कमेंट किया, "इस बैटल के लिए ऑनेस्ट रिव्यू: विजेता जाफरी". दूसरे ने लिखा, "बहुत लंबे समय के बाद जावेद सर को डांस करते हुए देखा". एक ने लिखा, "बूगी वूगी वर्सेज डीआईडी". उनके मूव्स की तारीफ करते हुए एक ने लिखा, "ध्यान रहे, जावेद जाफरी 61 साल के हैं". 

हिप हॉप इंडिया सीजन 2

हिप हॉप इंडिया एक डांस रियलिटी शो है जिसमें रेमो डिसूजा और मलाइका अरोड़ा जज के तौर पर हैं. देश के टॉप डांसरों के बीच एक भयंकर जंग को दिखाने वाले इस शो को मनीषा रानी और विकेड सनी होस्ट कर रहे हैं. इसका प्रीमियर 14 मार्च को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर हुआ.

जावेद जाफरी और रेमो डिसूजा के लेटेस्ट प्रोजेक्ट

जावेद को आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इन गलियों में देखा गया था. यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें विवान शाह और अवंतिका दासानी भी हैं. एक्टर ने अभी तक अपने नए प्रोजेक्ट्स अनाउंस नहीं किए हैं. हिप हॉप इंडिया सीजन 2 को जज करने के अलावा, रेमो को हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म बी हैप्पी के लिए तारीफ मिल रही है. अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही, नासर और इनायत वर्मा लीड रोल में हैं. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर देखने के लिए अवेलेबल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: