विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2023

30 एक्टर और 14 डायरेक्टर के साथ सिर्फ 24 घंटे में ही बनकर तैयार हो गई थी ये फिल्म, गिनीज बुक में दर्ज है नाम

इस फिल्म की शूटिंग 19 असिस्टेंट डायरेक्टर्स, 45 असिस्टेंट डायरेक्टर्स, 19 कैमरामेन, 36 असिस्टेंट कैमरामैन, 14 हीरो और 12 हीरोइनों के अलावा दर्जनों विलेन को साथ शुरू की गई थी. शूटिंग के दौरान 15 फिल्म यूनिट सेट पर मौजूद थी.

30 एक्टर और 14 डायरेक्टर के साथ सिर्फ 24 घंटे में ही बनकर तैयार हो गई थी ये फिल्म, गिनीज बुक में दर्ज है नाम
गिनीज बुक में दर्ज है साउथ की इस फिल्म का नाम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
साउथ की सुयमवरम है हिट फिल्म
प्रभु देवा की फिल्म है सुयमवरम
सुयमवरम को मिला दर्शकों का प्यार
नई दिल्ली:

अगर आपसे पूछा जाए कि एक फिल्म की शूटिंग पूरी होने में कितना वक्त लगता है तो आपका क्या जवाब होगा, साल, दो साल, चार साल...लेकिन अगर हम कहें कि एक ऐसी फिल्म भी है जो सिर्फ 24 घंटे में ही बनकर तैयार हो गई थी तो क्या आप यकीन कर पाएंगे. अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं सिर्फ 24 घंटे में शूट हुई फिल्म की दिलचस्प कहानी. सिनेमा के इतिहास में ये एक ऐसी फिल्म है जो सबसे कम समय में बनकर तैयार हो गई थी. इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है.

24 घंटे में ही शूट होने वाली फिल्म कौन सी है

इस फिल्म का नाम 'सुयंमवरम' है. 16 जुलाई 1999 को ये फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म में 30 एक्टर्स ने काम किया था और इसे 14 डायरेक्टर्स ने मिलकर बनाया था. इस फिल्म में प्रभुदेवा, विजयकुमार, मंजुला विजयकुमार, सत्यराज, रोजा, कस्तूरी, रंभा, कार्तिक, सेंथिल और मंसूर अली खान जैसे लीड एक्टर्स थे. तीन घंटे की इस फिल्म की पूरी शूटिंग 24 घंटे में पूरी हो गई थी.

24 घंटे में कैसे शूट हुई 'स्वयंवरम'

'स्वयंवरम' के प्रोड्यूसर का नाम गिरधारीलाल नागपाल है. उन्होंने 19 असिस्टेंट डायरेक्टर्स, 45 असिस्टेंट डायरेक्टर्स, 19 कैमरामेन, 36 असिस्टेंट कैमरामैन, 14 हीरो और 12 हीरोइनों के अलावा दर्जनों विलेन को साथ इस फिल्म की शूटिंग शुरू की. 15 फिल्म यूनिट सेट पर मौजूद थी. एक स्टिल फोटोग्राफर और 1483 एक्स्ट्रा कलाकार इस फिल्म में थे. इस फिल्म के लिए नागपाल ने कई महीनों तक सिर्फ प्लानिंग ही की थी, हालांकि, इसकी कोई स्क्रिप्ट नहीं लिखी थी. स्क्रिप्ट के बिना ही फिल्म के एक्टर्स को सीन समझाए जाते थे. रिहर्सल के बाद एक-एक सीन शूट होते थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के रिप्रेजेंटिव मौजूद थे.

'स्वयंवरम' के बनने की कहानी

जानकर हैरान रह जाएंगे कि 24 घंटे के अंदर ही फिल्म की शूटिंग से लेकर रशेज डेवलपमेंट, एडिटिंग, डबिंग, रि-रिकॉर्डिंग और फाइनल मिक्सिंग तक पूरी की गई थी. इतने ही समय में एक फुल-फ्लेजेड फिल्म पूरी तरह बन गई थी. 'स्वयंवरम' को 11 हिस्सों में बाटकर एक-एक डायरेक्टर को इसे शूट करने को दिया गया था. सभी डायरेक्टर ने अलग-अलग लोकेशन पर फिल्म के सीन शूट किए. डायरेक्टर सुंदर सी ने इसकी कहानी शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म की शूटिंग से पहले सभी डायरेक्टर एक साथ बैठे और इसकी प्लानिंग की. उसी आधार पर 'स्वयंवरम' 24 घंटे में पूरी कर ली गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: