जूनियर एनटीआर साउथ की फिल्मी दुनिया का जाना माना नाम होने के साथ ही अब पैन इंडिया स्टार बन गए हैं. जिनकी फिल्में देश से लेकर विदेशों में भी खूब तहलका मचा रही है. अब तक वो आरआरआर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे. और, अब उनकी फिल्म देवरा भी अच्छा खासा बज क्रिएट कर रही है. आपको बता दें कि जूनियर एनटीआर के पिता और उनके दादा यानी कि ग्रैंड फादर भी फिल्मी दुनिया का चमकता सितारा रहे हैं. साउथ की फिल्म इंड्स्ट्री में आज भी उनका नाम आदर और सम्मान से लिया जाता है. लेकिन अब जूनियर एनटीआर के बच्चे इस परिवार की एक्टिंग लीगेसी को आगे बढ़ाएंगे या नहीं इस पर जूनियर एनटीआर के विचार बिलकुल अलग हैं.
ज्यादा हिस्ट्री अच्छी नहीं
जूनियर एनटीआर ने कहा कि वो अपने बच्चों को भी वैसे ही ऑप्शन देंगे जिस तरह उन्हें मिले थे. जूनियर एनटीआर ने बताया कि वो जब थोड़े बड़े हुए तो उनके पिता ने उन्हें सारे ऑप्शन दिए थे. उन पर कभी ये प्रेशर नहीं था कि वो एक्टिंग को ही चुनें. उन्होंने अपना मनपसंद स्पोर्ट्स भी खेला. जिसमें वो नेशनल लेवल के चैंपियन भी रहे. इसके अलावा उन्हें क्लासिकल डांस का भी शौका था. जिसे उन्होंने अच्छे से सीखा और देशभर में उनके शोज भी हुए. जूनियर एनटीआर ने कहा कि उन्हें गलतियां करने और उनसे सीखने का पूरा मौका मिला. एक्टिंग करना उन्होंने खुद चुना. और, अब यही च्वाइस वो अपने बच्चों को भी देंगे.
ये है फैमिली की लीगेसी
एनटीआर अपनी फैमिली के एक्टिंग जनरेशन की तीसरी पीढ़ी हैं. उनके बाबा एनटीआर यानी कि नंदमूरी तारक रामा राओ ने एक्टिंग की दुनिया में पहली बार कदम रखा था. और, उन्हें जनता को खूब प्यार भी मिला. इसके बाद एनटीआर के पापा हरिकृष्णन, अंकल बालकृष्णन और भाई कल्याणराम ने भी एक्टिंग में ही करियर बनाया. अप उनके कजिन मोक्षांगना तेजा भी फिल्मी दुनिया में ही मौजूद हैं. लेकिन अपने बेटे अभय और भार्गव पर जूनियर एनटीआर ये बोझ नहीं डालेंगे. उनका कहना है कि ज्यादा हिस्ट्री क्रिएट करने का प्रेशर अच्छा नहीं है. बच्चे जो चाहेंगे वही करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं