
सोशल मीडिया पर यंगस्टर्स के बीच इस वक्त केवल एक ही नाम की चर्चा है और ये नाम है सैयारा. अहान पांडे और अनीत पड्डा के लीड रोल वाली फिल्म ने ऑडियंस के बीच ऐसा क्रेज क्रिएट किया है कि ऐसा लग रहा है इसके सामने जो फिल्म आएगी ढेर हो जाएगी. यंगस्टर्स भर-भर के थियेटर पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के रिएक्शन वीडियोज की भरमार है. कहीं कोई फिल्म देख रोमांटिक होता नजर आ रहा है तो वहीं कहीं कोई दिल के दर्द से रिलेट कर खूब रो रहा है. इन मिलेनियल्स के बीच कुछ ऐसे अब बड़े हो चुके दर्शक हैं जो कह रहे हैं ये कोई क्रेज है?...क्रेज तो हमारे राधे भैया का था. देखिए यही एक बड़ा कैच है...अगर आप उस दौर में बड़े हुए हैं तो इस नाम से ही पहचान गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं.
22 साल पहले आई थी ये फिल्म
आज के बच्चे जहां सैयारा को देख रो रहे हैं उन्होंने आज से 22 साल पहले आई हमारी ये फिल्म देख ली तो ना जाने क्या रिएक्शन होगा. हम बात कर रहे हैं साल 2003 में आई तेरे नाम की. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे और उनके साथ थीं न्यू कमर भूमिका चावला. सलमान भाई कॉलेज का बदमाश लड़का जिसे सब राधे भैया कहते हैं.

2003 में आई थी तेरे नाम
राधे भैया की जैकेट्स , हेयर स्टाइल, सिगरेट पीने का तरीका और स्वैग उस वक्त का सबसे हॉट ट्रेंड था. उस दौर में स्कूल-कॉलेज में पढ़ रहे बच्चे इस बात से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं कि उन दिनों आस-पास के लड़के उसी हेयर स्टाइल में दिखते थे. इसके अलावा लोग भाईजान का ब्रेसलेट भी कॉपी करने लगे थे. इससे पहले और इसके बाद भी कई फिल्में आईं लेकिन शायद साधना कट और राहुल रॉय के बाद अगर कोई स्टाइल इतना फॉलो हुआ तो वो राधे भैया का हेयर स्टाइल ही रहा होगा.

अलग ही था राधे भैया का स्वैग
सैड लव स्टोरी
सैयारा में तो अहान पांडे यानी कृष कपूर को एक हैप्पी एंडिंग मिल गई लेकिन राधे भैया इतने लकी नहीं थे. पूरी कहानी में वो अपने प्यार के लिए संघर्ष करते दिखते हैं. हाल ऐसा हो जाता है कि पागल खाने तक पहुंच जाते हैं और आखिरी सीन तो दिल तोड़ देता है. एक तरफ उनकी निर्जरा की लाश जा रही होती है और दूसरी तरफ प्यार में पूरी तरह पागल बन चुके राधे भैया सब कुछ समझते-जानते इस दुनिया से दूर जाते दिखते हैं.

सलमान ने की थी कमाल की एक्टिंग
कहां से लिया गया था राधे भैया का हिट हेयर स्टाइल ?
सलमान खान ने बताया कि वह एक छोटे शहर के लड़के का लुक लेना चाहते थे. काफी खोजबीन करते हुए उन्हें पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का लुक काफी अच्छा लगा और उन्होंने वहीं से अपने इस लुक की इंस्पिरेशन ली. सलमान ने कपिल शर्मा के शो पर ये बात बताई. इसके अलावा फैन्स से अपील की कि वो उस किरदार से कुछ भी ना सीखें. क्योंकि वह कोई सही लड़का नहीं था.

राधे भैया और निर्जरा
तेरे नाम-2 बनाना चाहते थे सतीश कौशिक
सलमान खान ने खुद बताया था कि सतीश कौशिक अपनी हिट फिल्म तेरे नाम का पार्ट-2 बनाना चाहते हैं. उन्होंने भाईजान के साथ ये आइडिया डिस्कस भी किया था लेकिन ये बात अधूरी ही रह गई. 2023 में सतीश कौशिक का निधन हो गया और दोबारा इस फिल्म पर चर्चा भी नहीं हुआ.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं