
साल 2025 आधा खत्म हो चुका है और 'छावा' के बाद कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू पाई है. लेकिन लगता है कि हॉलीवुड गलियारे से मौजूदा साल के अंत में रिलीज होने जा रही यह फिल्म जरूर सबसे कमाऊ फिल्म साबित हो सकती है. इस फिल्म का बजट 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है और इस फिल्म के पिछले दो पार्ट दुनियाभर में गदर मचा चुके हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट नौ बार टल चुकी है और अब फाइनली यह फिल्म रिलीज होने जा रही है. पूरी दुनिया के सिनेप्रेमियों को इस फिल्म की रिलीज का इंतजार है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
सिनेमा की दुनिया में एक बार फिर साइंस-फिक्शन फिल्म अवतार अपने तीसरे पार्ट से लौट रही हैं. साल 2009 से अवतार फ्रेंचाइजी ने लोगों को पैंडोरा ग्रह की दुनिया दिखाकर उन्हें चौंक दिया था और फिल्म के दूसरे पार्ट अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने साल 2022 में रिलीज होकर तीसरे पार्ट के लिए बेचैनी बढ़ा दी थी. अब फिल्म का तीसरा पार्ट अवतार: फायर एंड ऐश' रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म 19 दिसंबर 2025 को रिलीज दुनियाभर में रिलीज होगी. अवतार के पहले पार्ट का बजट 237 मिलियन डॉलर था, जिसने वर्ल्ड वाइड 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. दूसरे पार्ट का बजट 250 मिलियन डॉलर था, जिसने 19 हजार करोड़ रुपये कमाए थे.
कब शुरू हुई थी फिल्म की शूटिंग ?
फिल्म के तीसरे पार्ट का बजट 2156 करोड़ रुपये है और अब देखना होगा कि फिल्म वर्ल्ड वाइड कितना कलेक्शन करती है. इस फिल्म की शूटिंग तीन साल चली. फिल्म की शूटिंग 2017 में न्यूजीलैंड में फिल्म के दूसरे पार्ट के दौरान भी शुरू हुई थी. फिल्म की शूटिंग 2020 तक चली. अवतार: फायर एंड ऐश की रिलीज डेट एक या दो बार नहीं बल्कि 9 बार टली है और यह फिल्म 9 अगस्त 2024 को रिलीज होनी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं