विज्ञापन

2156 करोड़ का बजट, तीन साल चली शूटिंग, अब रिलीज होने जा रही वो फिल्म जिसका पहला पार्ट गोविंदा को हुआ था ऑफर!

इस फिल्म को लेकर एक खास ट्रीविया ये भी है इसकी रिलीज डेट 9 बार टली थी. जी हां यह पहले 9 अगस्त, 2024 को रिलीज होनी थी लेकिन अब ये इस साल शायद रिलीज हो ही जाए.

2156 करोड़ का बजट, तीन साल चली शूटिंग, अब रिलीज होने जा रही वो फिल्म जिसका पहला पार्ट गोविंदा को हुआ था ऑफर!
Avatar: Fire And Ash First Look
नई दिल्ली:

जेम्स कैमरून का एपिक सिनेमैटिक यूनिवर्स वापसी के लिए तैयार है. ये वापसी होगी अवतार की तीसरी किश्त के साथ. उनकी आने वाली इस फिल्म Avatar: Fire and Ash का एक पोस्टर रिलीज किया गया है और इस वक्त सोशल मीडिया पर केवल इसी की चर्चा है. अगर आपको भी इस फिल्म का इंतजार है तो बता दें कि इंग्लिश के साथ साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु में भी रिलीज होगी. थियेटर में कब आएगी सोच रहे हैं? ये फिल्म इसी साल दिसंबर यानी कि 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक नए विलेन को इंट्रोड्यूस किया गया है. इसके नाम वरांग बताया जा रहा है. वरांग का किरदार एक्ट्रेस ऊना चैप्लिन निभा रही हैं.

भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म

भारत में सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म के तौर पर बताई जाने वाली ये फिल्म दर्शकों को पेंडोरा की लुभावनी दुनिया में वापस ले जाने का वादा करती है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ. 20th Century Studios की प्रोड्यूस की गई ये फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर (2022) का सीक्वल और अवतार फिल्म सीरीज की तीसरी किस्त है.

अवतार: फायर एंड ऐश की शूटिंग 25 सितंबर, 2017 को न्यूजीलैंड में अवतार: द वे ऑफ वॉटर के साथ-साथ शुरू हुई थी. तीन साल से ज्यादा की शूटिंग के बाद दिसंबर 2020 के आखिर में फिल्म पूरी हुई. फिल्म की थियेट्रिकल रिलीज 9 बार टल चुकी है. इसमें सबसे लेटेस्ट तारीख देरी 9 अगस्त, 2024 की थी. अब यह 19 दिसंबर, 2025 को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा दो और पार्ट अवतार 4 और अवतार 5 की मेकिंग अलग अलग फेज में है और 2029 और 2031 में रिलीज होने की उम्मीद है.

अवतार: फायर एंड ऐश के कलाकार

सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना और सिगोरनी वीवर जैसे वापसी करने वाले सितारों के साथ, यह फिल्म पुराने फैन्स और नए दर्शकों, दोनों को अपनी विशाल दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है. 20th Century Studios, 19 दिसंबर को अवतार:फायर एंड ऐश को 6 भाषाओं, अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज करेगा.

गोविंदा को ऑफर हुई थी पार्ट-1

इस बात को लेकर कोई कनफर्मेशन तो कहीं से कभी नहीं आया लेकिन गोविंदा खुद दावा कर चुके हैं कि इस फिल्म का पहला पार्ट उन्हें ऑफर हुआ था. उन्होंने ये दावा भी किया था कि फिल्म का नाम तक उन्होंने सजेस्ट किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com