विज्ञापन

21 की ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा हो जाएंगे आप, 51 तक का सफर भी कुछ रहा है ऐसा, वीडियो देख फैंस बोले- अराध्या की दिखी झलक

विश्व सुंदरी रहीं Aishwarya Rai को उनके लुक ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर खूब ट्रोल किया जा रहा हैं, लेकिन 51 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं 21 से 51 तक उनका ट्रांसफॉर्मेशन.

21 की ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर फिदा हो जाएंगे आप, 51 तक का सफर भी कुछ रहा है ऐसा, वीडियो देख फैंस बोले- अराध्या की दिखी झलक
Aishwarya Rai Bachchan Video 21 से 51 तक साल-दर-साल बदला विश्व सुंदरी Aishwarya Rai का लुक
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी खूबसूरत दिलकश अदाकारा का जिक्र होता है, तो इसमें Aishwarya Rai का नाम जरूर लिया जाता हैं, जिन्होंने न केवल इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर भारत का नाम ऊंचा किया बल्कि अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों का एंटरटेनमेंट भी भरपूर किया. हाल ही में 1 नवंबर को ऐश्वर्या राय ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया. इस बीच 50 की उम्र क्रॉस करने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा हैं. उनके फूले हुए गाल और बढ़े हुए वजन को लेकर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं टाइमलेस ब्यूटी Aishwarya Rai का 21 से लेकर 51 तक का ट्रांसफॉर्मेशन. 

साल-दर-साल यूं बदला ऐश्वर्या राय का लुक 

इंस्टाग्राम पर aishwarya_rai_missworld नाम से बने पेज पर विश्व सुंदरी रहीं Aishwarya Rai का एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इसमें ऐश्वर्या राय की 21 साल की तस्वीर से लेकर 51 साल की तस्वीर और वीडियो का एक कोलाज बनाया गया हैं. शुरू से लेकर आखिरी तक हर वीडियो और फोटो में ऐश्वर्या के अलग-अलग रूपों को दिखाया गया हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती कमाल की लग रही हैं. नीली आंखें, सिल्की बाल, खूबसूरत स्माइल ये ऐश्वर्या राय की USP रही हैं और इसलिए उन्हें आज भी टाइमलेस ब्यूटी कहा जाता हैं. 

यूजर्स बोले आराध्या की झलक नजर आई

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का 1994 से लेकर 2024 तक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं और 5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि वह एक एंजेल हैं, एक अन्य यूजर ने लिखा एज इस जस्ट ए नंबर. एक यूजर ने लिखा कि Aishwarya Rai की बेटी आराध्या की झलक साफ नजर आ रही हैं, इसी तरह से कई यूजर्स ने उनकी खूबसूरती की तारीफ की हैं. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट जीता था.

इसके बाद उन्होंने 1997 में मणि रत्नम की फिल्म इरुवर से अपने करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म और प्यार हो गया था, जिसमें वह बॉबी देओल के साथ नजर आई थीं. Aishwarya Rai ने अपने फिल्मी करियर में हम दिल दे चुके सनम, मोहब्बतें, देवदास, दिल का रिश्ता, उमराव जान, धूम, गुरु, जोधा अकबर, रोबोट, गुजारिश जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं, हाल ही में वह PS-2 में नजर आई थीं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com