विज्ञापन

बेबी जॉन को हिट करवाने के लिए 6 घंटे तक उल्टे लटके वरुण धवन, पूरा किस्सा सुन उड़ जाएंगे होश

वरुण धवन की बेबी जॉन क्रिसमस यानी कि 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में वरुण धवन फुल एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं.

बेबी जॉन को हिट करवाने के लिए 6 घंटे तक उल्टे लटके वरुण धवन, पूरा किस्सा सुन उड़ जाएंगे होश
बेबी जॉन में वरुण धवन लीड रोल में हैं
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म "बेबी जॉन" रिलीज के लिए तैयार है. एक्टर ने अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए स्टंट सीन को लेकर खुलासा किया है. वरुण धवन ने कहा कि उन्होंने बॉडी डबल का कम इस्तेमाल किया और ज्यादातर स्टंट खुद किए हैं. वरुण ने कहा, "इस फिल्म में एक्शन का पैमाना बहुत बड़ा है और मैंने बॉडी डबल की कम से कम मदद ली. मैंने लगभग सभी स्टंट खुद किए हैं. कलीज के साथ काम करना एक चैलेंज था लेकिन उन्होंने मुझे हर दिन अपनी फिजिकल लिमिट्स को एक्सप्लोर करने के लिए इंस्पायर किया."

उन्होंने फिल्म के एक सीन के बारे में बात करते हुए बताया कि सबसे मुश्किल सीन में से एक में उन्हें छह घंटे से ज्यादा समय तक उल्टा लटका रहना था. यह उनके लिए किसी बड़े चैलेंज या एग्जाम से कम नहीं था. इस स्टंट ने उन्हें वाकई टेस्ट किया.

वरुण ने आगे कहा, "मुझे याद है कि एटली ने एक बार हमें सेफ्टी को प्रायौरिटी पर रखने की बात कही थी और परफेक्शन की तलाश में जोखिम नहीं लेने के लिए कहा था. यह एक मुश्किल लेकिन सैटिसफाइंग जर्नी रही." कलीज के डायरेक्शन में बनी "बेबी जॉन" के मेकर्स ने इस फिल्म के सीन को कोरियोग्राफ करने के लिए आठ इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर्स की एक टीम को शामिल किया है.

इन आठ एक्शन डायरेक्टरों अनल अरासु, स्टंट सिल्वा, अनबरीव, यानिक बेन, सुनील रोड्रिग्स, कालोयन वोडेनिचरोव, मनोहर वर्मा, ब्रॉनविन ने फिल्म में आठ बड़े एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया है. एक्शन डायरेक्टरों को एक साथ लाने के बारे में बात करते हुए कलीज ने कहा, "हम लकी थे कि हमें आठ बड़े एक्शन डायरेक्टर्स की एक टीम मिली जिनमें से हर एक ने अलग-अलग और एक्शन सीन्स को तैयार करने में अपनी खासियत को इस्तेमाल किया. भारत और विदेश दोनों देशों के बेहतरीन एक्शन डायरेक्टरों के साथ मिलकर काम करना एक बड़ा मौका था."

"बेबी जॉन" में वरुण धवन, नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव अहम किरदार में हैं. इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है. कलीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com