
ऋषि कपूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक थे. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से हमेशा से लोगों को इंप्रेस किया. ऋषि कपूर ने कई नए चेहरों के साथ भी काम किया था. 80 के दशक में ऋषि कपूर के पिता राज कपूर ने एक फिल्म बनाई थी जो सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में 17 साल की एक्ट्रेस के साथ ऋषि कपूर नजर आए थे. इस फिल्म का एक ऐसा सीन था जिसमें राज कपूर ने अपने बेटे को असल में थप्पड़ पड़वाए थे. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम प्रेम रोग है.
ये भी पढ़ें: जब गोविंदा के लिए लड़की की दीवानगी हो गई हद से बाहर, मंत्री की बेटी ने छिपाई पहचान, एक्टर के घर में किया काम
17 साल की एक्ट्रेस के साथ किया काम
प्रेम रोग 1982 में आई थी. इस फिल्म को 43 साल पूरे हो चुके हैं. फिल्म में ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे की जोड़ी नजर आई थी और दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. उस समय पद्मिनी कोल्हापुरे की उम्र सिर्फ 17 साल थी. राज कपूर ने ये फिल्म 2.75 करोड़ के बजट में बनाई थी. वहीं इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने वर्ल्डवाइड 13 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. प्रेम रोग को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं.
पद्मिनी कोल्हापुरे ने ऋषि कपूर को मारे थे 8 थप्पड़
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पद्मिनी कोल्हापुरे ने खुद प्रेम रोग का ये किस्सा बताया था. उन्होंने बताया था कि थप्पड़ मारने वाला सीन था. मुझे चिंटू को थप्पड़ मारना था और जाहिर है ये एक एक्शन में होता है. वो थप्पड़ को एक्शन के साथ सिक्रोनाइज किया जाता है. मगर राज अंकल ने ऐसा नहीं किया. वो चाहते थे कि मैं सच में उन्हें थप्पड़ मारूं. उन्होंने कहा तुम थप्पड़ मारो. मुझे एकदम रियल शॉट चाहिए. उस सीन के लिए 7-8 रीटेक हुए. कभी कोई गड़बड़ हो रही थी तो कभी कोई. इसकी वजह से मुझे 7-8 थप्पड़ मारने पड़े.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं