Happy Independence Day, 15 August 2019: आजादी 72वीं वर्षगांठ है. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) यानी 15 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा. 15 अगस्त, 1947 को भारत अंग्रेजों की हुकूमत से आजाद हुआ था. 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हैं और तिंरगा फहराते हैं. स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त (Independence Day) के मौके पर जब टीवी कलाकारों से उनके फेवरेट फ्रीडम फाइटर्स के नाम पूछे गए तो बहुत ही दिलचस्प नतीजे देखने को मिले. अर्जुन बिजलानी, गौरव गेरा, जस्मिन भसीन और रेयांश वीर चड्डा जैसे कलाकारों ने अपने पसंदीदा स्वतंत्रता सेनानियों के नाम बताए. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2019) के मौके पर आप भी जानें आपके पसंदीदा कलाकारों के नायक कौन हैं...
अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani): टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी कई फेमस टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. हालांकि जब उनसे उनके फेवरेट स्वतंत्रता सेनानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे फेवरेट स्वतंत्रता सेनानी 'सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose)' हैं और मेरा फेवरेट देशभक्ति गाना 'ए मेरे वतन के लोगों हैं.'
जस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin): सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी (Dil Toh Happy Hai Ji)' में हैप्पी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जस्मिन के पसंदीदा फ्रीडम फाइटर इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) हैं.
गौरव गेरा: अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर कॉमेडियन गौरव गेरा (Gaurav Gera) के फेवरेट स्वतंत्रता सेनानी है भगत सिंह (Bhagat Singh). गौरव के मुताबिक सभी देशभक्तों ने देश को आजाद करने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन भगत सिंह किसी हीरो से कम नहीं थे, जिन्होंने छोटी-सी उम्र में देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी.
कपिल शर्मा की राह में रोड़ा बनेंगी अर्चना पूरन सिंह, वीडियो में हुआ खुलासा
शिविन नारंग: 'वीर की अरदास वीरा' जैसे सुपहिट सीरियल में लीड किरदार निभा चुके एक्टर शिविन नारंग (Shivin Narang) के फेवरेट स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) हैं क्योंकि वो अहिंसा में विश्वास रखते थे.
हेली शाह: टीवी के मशहूर एक्ट्रेस हेली शाह (Helly Shah) की पसंदीदा स्वतंत्रता सेनानी हैं, 'रानी लक्ष्मी बाई.'
शरद मल्होत्रा: उनके फेवरेट स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) हैं.
सुबुही जोशी: उनके फेवरेट फ्रीडम फाइटर भगत सिंह (Bhagat Singh) है, क्योंकि वो बहादुरी, देशभक्ति और क्रांति की मिसाल हैं.
रेयांश वीर चड्ढा: इनके पसंदीदा स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह (Bhagat Singh) हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं