विज्ञापन

12 साल की बच्ची जिसने 4 साल की उम्र में शुरू किया काम, सलमान-रणबीर के साथ की फिल्म, विराट कोहली का भी ले चुकी है इंटरव्यू 

अभिषेक बच्चन की फिल्म बी हैप्पी दर्शकों का खूब ध्यान खींच रही है, इस बीच चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है, लेकिन यह है कौन और अब तक क्या कुछ कर चुकी हैं आइए हम आपको बताते हैं. 

12 साल की बच्ची जिसने 4 साल की उम्र में शुरू किया काम, सलमान-रणबीर के साथ की फिल्म, विराट कोहली का भी ले चुकी है इंटरव्यू 
12 साल की बच्ची जिसने 4 साल की उम्र में दीं हिट फिल्में
नई दिल्ली:

रेमो डीसूजा के डायरेक्शन में बनी फिल्म बी हैप्पी लोगों का दिल जीत रही है, इस फिल्म में अभिषेक बच्चन जहां लीड रोल में हैं, तो उनके साथ राघव जुयाल, नोरा फतेही, हरलीन सेठी और सूरज पंचोली जैसे कलाकार भी हैं. लेकिन इस फिल्म में चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा की एक्टिंग में सभी को हैरान कर दिया. 12 साल की इनायत ने इस फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स दिखाई. लेकिन 4 साल की उम्र से ही वह अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकी हैं और इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आइए आज आपको बताते हैं कौन है इनायत वर्मा. 

कौन हैं इनायत वर्मा 

अप्रैल 2012 में लुधियाना, पंजाब में जन्मी इनायत वर्मा मोहित वर्मा और मोनिका वर्मा की बेटी हैं. उन्होंने 4 साल की उम्र में रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में हिस्सा लेकर अपने करियर की शुरुआत की. हालांकि, वह इस शो को जीत नहीं पाई थी, लेकिन शो की फाइनलिस्ट थीं. इसके बाद इनायत सबसे बड़ा कलाकार शो में भी शामिल हुईं. इतना ही नहीं साल 2019 में इनायत एक कुकिंग शो में भी नजर आ चुकी हैं. 

इनायत वर्मा का बॉलीवुड करियर 

इनायत वर्मा सिर्फ टीवी शो और जज के रूप में ही नहीं बॉलीवुड में भी अपनी जगह बना चुकी हैं. वह लूडो, शाबाश मिट्ठू, अजीब दास्तां जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. रणबीर कपूर के साथ उन्होंने फिल्म तू झूठी में मक्कार भी की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसमें उन्होंने रणबीर कपूर की भतीजी का रोल प्ले किया था, इतना ही नहीं इनायत ने साल 2017 में फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन के दौरान सलमान खान का इंटरव्यू भी लिया था. वो विराट कोहली का भी इंटरव्यू ले चुकी हैं और उनके प्यारे-प्यारे सवाल ने विराट कोहली का भी दिल जीत लिया था. उन्होंने विराट से पूछा था कि क्या वह उन्हें भैया या अंकल कह सकती हैं? तो विराट ने कहा छोटों को उन्हें भैया कहना चाहिए. उन्होंने विराट से उनकी फेवरेट एक्ट्रेस का नाम भी पूछा था, जिसका जवाब देते हुए विराट ने साफ कहा था कि अनुष्का ही उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com