बिहार : युवक को घर से बुलाकर लाठियों से जमकर की पिटाई, मौत

मामले में परिजनों ने गांव के कुछ युवकों के खिलाफ लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
पटना:

Bihar News: बिहार के छपरा जिले के इसुआपुर थाना अंतर्गत रामपुर अटौली गांव में एक युवक को घर से बुलाकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मामले में मृतक के घरवालों ने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गहै. मृतक जिले के रामपुर अटौली गांव के रामलाल मांझी का 23 वर्षीय पुत्र पवन कुमार मांझी बताया गया है. जानकारी के अनुसार, युवक घर के नजदीक खड़ा था तभी स्कॉर्पियो सवार कुछ युवक उसके घर पहुंचे और उसे बुलाकर अपने साथ ले गए. काफी समय के बाद भी जब  युवक घर नहीं लौटा तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. बाद में उसे लहुलुहान हालत में पाया गया.

युवक को आननफानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में परिजनों ने गांव के कुछ युवकों के खिलाफ लाठी-डंडे से पीटकर हत्या किए जाने की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. 

* "आपके वन-लाइनर्स विन-लाइनर्स होते हैं..." : वेंकैया नायडू की विदाई पर बोले PM मोदी
* बिहार में BJP-JDU गठबंधन टूटने की कगार पर, इन दलों के साथ सरकार बना सकते हैं नीतीश : सूत्र
* राजस्थान : सीकर के खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़, तीन महिलाओं की मौत, कई घायल

Advertisement

राजस्थान के खाटूश्यामजी मंदिर में भगदड़ मचने से 3 भक्तों की मौत

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Sajjangarh Sanctuary की पहाड़ियों में फिर भड़की Fire, Fire Brigade की जद्दोजहद
Topics mentioned in this article