VIDEO : "आप तो CM नीतीश के अच्छे मित्र...", JDU ने सुशील मोदी को याद दिलाई पुरानी बात, जानें पूरा मामला

पुराने बयानों को लेकर बीजेपी नेता जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा करते दिख रहे हैं. इधर, आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) दोनों मिलकर बीजेपी के हर वार पर पलटवार कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (फाइल फोटो)
पटना:

बिहार में सत्ता पलट के बाद बीजेपी मौजूदा गठबंधन सरकार पर हमलावर है. बीजेपी आए दिन अपनी सहयोगी रही जेडीयू को घेरते नजर आ रही है. पुराने बयानों को लेकर बीजेपी नेता जेडीयू नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा करते दिख रहे हैं. इधर, आरजेडी (RJD) और जेडीयू (JDU) दोनों मिलकर बीजेपी के हर वार पर पलटवार कर रहे हैं. 

इसी क्रम में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर पलटवार किया है. लालू यादव को लेकर उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, " आप नीतीश कुमार के घनिष्ठ मित्र रहे हैं. बिहार के विकास में सहकर्मी की अच्छी भूमिका निभाई है. बीजेपी की बिहार व देश में विकास विरोधी नीतियों और  CM नीतीश से आपकी नजदीकी के कारण ही आप हाशिए पर लाए गए."

ललन सिंह ने कहा, " एनडीए में कुल कितने सहयोगी थे, आज कितने बचे हैं? क्या आज के बीजेपी नेताओं में गठबंधन धर्म का सम्मान करने वाले नेता अटल-आडवाणी जी का नाम लेने की भी हिम्मत है? नाम लेते ही किनारे लगा दिए जाएंगे. गठबंधन धर्म सम्मान से निभाया जाता है न कि सहयोगी पार्टियों को अपमानित करने से."

उन्होंने कहा, " पीएम नरेंद्र मोदी सरकार की विफलतायें और महागठबंधन व विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के कारण 2024 के संभावित परिणाम से बीजेपी का भयभीत होना स्पष्ट दिख रहा है." 

Advertisement

इधर, जेडीयू की सहयोगी पार्टी आरजेडी ने कहा, " बिहार में भाजपाईयों की छाती पर बुलडोजर चल गया. संपूर्ण बीजेपी में मातम पसरा हुआ है. अब लूटे-पीटे भाजपाई अपने प्रिय “जमाइयों” और दलाल गोदी मीडिया के चरणों में लौटे हुए हैं." 

Advertisement

दरअसल, शनिवार को सुशील मोदी ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिए गए सारे कागजात फर्जी हैं. जो खुद तीन माह में बदल गए, उन्हें दूसरों पर तंज कसने का क्या हक है?" 

यह भी पढ़ें -
"सोनाली पूरे रात ठीक थी पर सुबह 5 से 7 मिनट में ही..", आरोपी सुधीर का कथित ऑडियो आया सामने
नोएडा ट्विन टावर: आधी रात में जुटी भीड़, लोगों ने सेल्फी लीं और वीडियो बनाए

Advertisement

VIDEO: सोनाली फोगाट के गिलास में पार्टी के दौरान मिलाई गई थी ड्रग्‍स : गोवा पुलिस

Featured Video Of The Day
UP News: DJ की आवाज नहीं हुई बर्दाश्त... दलित दूल्हे की बीच सड़क पर पटककर पीटा | News Headquarter
Topics mentioned in this article