मकर संक्रांति बहाना, मकसद फिर से करीब आना! दिल्ली में लालू यादव से मिले तेज प्रताप, दिया चूड़ा-दही भोज का न्योता

तेज प्रताप यादव ने कहा, “पर्व जोड़ने के लिए होते हैं, तोड़ने के लिए नहीं. राजनीति अपनी जगह है, लेकिन संस्कार और परंपराएं भी जरूरी हैं.”

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेज प्रताप यादव ने दिल्ली में अपने पिता लालू यादव को मकर संक्रांति के लिए दही-चूड़ा भोज का निमंत्रण दिया
  • तेज प्रताप ने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को भी इस भोज के लिए आमंत्रित किया था
  • तेज प्रताप यादव ने कहा कि पर्व जोड़ने के लिए होते हैं और वे सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित करेंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के अध्यक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शुक्रवार को अपने पिता से मिलने दिल्ली पहुंचे. पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद संभवत: पहली बार उनकी लालू यादव से मुलाकात हुई. दिल्ली में बहन और सांसद मीसा भारती के आवास पर मुलाकात के बाद तेज प्रताप ने कहा कि वो यहां अपने पिता से आशीर्वाद लेने और चूड़ा दही भोज के लिए न्योता देने आए थे.

जेजेडी प्रमुख तेज प्रताप यादव ने कहा, "मैंने उन्हें (लालू प्रसाद यादव) 'चूड़ा-दही' (मकर संक्रांति) के लिए आमंत्रित किया है. वह आएंगे..."

बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति को केवल पर्व नहीं, बल्कि सियासी संवाद का मंच माना जाता रहा है. इस बार यह मंच पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव सजाने जा रहे हैं. पिता लालू प्रसाद की वर्षों पुरानी दही-चूड़ा परंपरा को तेज प्रताप न सिर्फ जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं, बल्कि उसे अपनी नई राजनीतिक पहचान से भी जोड़ने की कोशिश में हैं.

इससे पहले उन्होंने बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को भी न्योता दिया था. तेज प्रताप बुधवार को उपमुख्यमंत्री सिन्हा के सरकारी आवास पहुंचे थे और 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होने वाले दही-चूड़ा भोज के लिए उन्हें पारंपरिक तिलक लगाकर आमंत्रित किया था.

यह मुलाकात संक्षिप्त रही थी, लेकिन इसके राजनीतिक निहितार्थ दूरगामी माने जा रहे हैं. सत्ता पक्ष के एक बड़े चेहरे के घर जाकर न्योता देना संकेत देता है कि यादव अब केवल विरोध की राजनीति तक सीमित नहीं रहना चाहते.

पर्व जोड़ने के लिए होते हैं, तोड़ने के लिए नहीं- तेज प्रताप

यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “पर्व जोड़ने के लिए होते हैं, तोड़ने के लिए नहीं. राजनीति अपनी जगह है, लेकिन संस्कार और परंपराएं भी जरूरी हैं.” उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के तमाम अहम नेताओं को आमंत्रित करने की घोषणा की, जिससे इस आयोजन को लेकर चर्चा और तेज हो गई है.

Advertisement

इससे यह आयोजन इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह पहली बार है जब यादव अपनी अलग पार्टी जेजेडी के बैनर तले ऐसा राजनीतिक-सामाजिक कार्यक्रम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार के डिप्टी CM विजय सिन्हा से मिलने उनके घर पहुंचे तेज प्रताप यादव, जानिए क्या है माजरा

Advertisement

वहीं इससे पहले उन्होंने राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के नेता और बिहार सरकार में मंत्री दीपक प्रकाश से भी मिलकर उन्हें दही-चूड़ा का न्योता दिया था. दीपक रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं. वह विधानमंडल के किसी सदन का सदस्य न होते हुए भी मंत्री हैं.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद के दौर में दही-चूड़ा भोज बिहार की राजनीति का ऐसा अध्याय रहा है, जहां कट्टर विरोधी भी एक साथ बैठकर भोजन करते दिखते थे. अब उसी विरासत को तेज प्रताप यादव नए अंदाज में आगे बढ़ाना चाहते हैं.

Featured Video Of The Day
Kohli की हत्या पर सिंध में बवाल, Pakistan में भड़के 'अल्पसंख्यक' | BREAKING NEWS