- गया टाउन विधानसभा सीट पर 59.5 फीसदी मतदान हुआ, जो गया जिले की दस सीटों में सबसे कम है
- डॉ. प्रेम कुमार नहला आठ बार गया टाउन से विधायक चुने गए हैं और बीजेपी के प्रमुख नेता हैं
- प्रेम कुमार 2015 में नेता विपक्ष रहे थे और इसबार रिकॉर्ड 9वीं बार विधायक बनने के लिए मैदान में हैं
Gaya Town Election Result Live: बिहार की 243 विधानसभा सीटों में गयाजी टाउन सीट की भी काफी चर्चा थी. यहां से डॉ. प्रेम कुमार ने लगातार नौवीं बार जीत दर्ज की है. प्रेम कुमार ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. गया टाउन सीट से 8 बार के विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने नहला मारा है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव रेस में काफी पीछे छूट गए. बीजेपी के टिकट पर चुनावी जीत के साथ उनका नया रिकॉर्ड बन गया.
गयाजी जिले की 10 विधानसभा सीटों में सबसे कम मतदान गया टाउन में 59.5 फीसदी वोट पड़ा था.
2020 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में, प्रेम कुमार ने गया टाउन सीट पर कुल मतदान के 49.73% वोटों के साथ जीत हासिल की थी. कांग्रेस के अखौरी ओंकार नाथ पर जीत का अंतर 66932 वोटों का था.
प्रेम कुमार बिहार विधानसभा चुनाव में गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से 8 बार जीते हैं. उन्होंने 1999 में मगध विश्वविद्यालय से पीएचडी की थी. अक्टूबर 2015 में विधानसभा चुनाव के बाद विधानसभा में प्रेम कुमार नेता विपक्ष रहे. बीजेपी का ईबीसी चेहरा बने प्रेम कुमार 1990 में पहली बार बिहार विधान सभा पहुंचे थे. तब से वो कभी नहीं हारे. मिलनसार प्रेम कुमार नीतीश सरकार में वो कृषि एवं पशुपालन मंत्री हैं.
बेलागंज से मनोरमा देवी जदयू के टिकट पर चुनाव मैदा में थीं. मनोरमा देवी बिहार चुनाव में सबसे अमीर महिला उम्मीदवार रहीं.उनकी कुल संपत्ति 75 करोड़ से अधिक रही हैं. बेलागंज एमएलसी रही हैं.
Bihar Election Results Live : बिहार में नीतीशे सरकार या तेजस्वी मारेंगे बाजी, हर अपडेट पढ़िए














