बिहार : मुजफ्फरपुर में 1 घंटे के भीतर दो जगहों पर फायरिंग और लूट, सवालों के घेरे में कानून व्यवस्था

करजा थाना क्षेत्र की है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक गैस गोदाम संचालक को गोली मार दी. इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरी वारदात सरैया थाना क्षेत्र में हुई, जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक मेडिसिन दुकानदार से लूटपाट की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुजफ्फरपुर:

बिहार में कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. मुजफ्फरपुर में शनिवार को महज एक घंटे के भीतर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधियों ने फायरिंग और लूट की वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला दी. हालांकि, पुलिस इन मामलों में केस दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है.

पहली घटना करजा थाना क्षेत्र की है, जहां अज्ञात अपराधियों ने एक गैस गोदाम संचालक को गोली मार दी. इसके बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरी वारदात सरैया थाना क्षेत्र में हुई, जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक मेडिसिन दुकानदार से लूटपाट की. लूट के बाद अपराधियों ने मौके से भागते समय हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी.

सूचना मिलते ही सरैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. लूट की राशि कितनी है, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी ह. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने जिले की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक घंटे के भीतर दो थाना क्षेत्रों में हुई वारदातों से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Floods: बाढ़ से डूब रहा है बिहार! जानें कहां कैसे हालात? | Bihar Latest News | Bihar Elections