Dhaka Election Result 2025: ढाका विधानसभा चुनाव रिजल्ट की बात करें तो यहां कांटे की टक्कर रही. यहां राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी फैसल रहमान ने भाजपा के उम्मीदवार पवन कुमार जायसवाल को 178 वोटों के मामूली अंतर से हराया. फैसल रहमान को 112727 वोट मिले, जबकि पवन जायसवाल को 112549 वोट मिले. यहां जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर एलबी प्रसाद को 8347 वोट मिले. ढाका विधानसभा सीट बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से एक है. जिला पूर्वी चंपारण जिले में है. ये शिवहर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट है.
1952 में हुए चुनाव में यहां कांग्रेस के मोहम्मद एम. विजयी रहे थे. 2015 में यहां से आरजेडी के फैजल रहमान ने चुनाव जीता था. वर्ष 2020 में भाजपा के पवन कुमार जायसवाल ने जीत हासिल की थी.
बिहार चुनाव में RJD को मिले सबसे ज्यादा 23 फीसदी वोट, फिर वो बुरी तरह क्यों हार गई?
पूर्वी चंपारण की ढाका विधानसभा सीट बिहार की सुर्खियों वाली विधानसभा सीट है. इस सीट पर बीजेपी के पवन कुमार जायसवाल ने साल 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 99792 वोट मिले थे. इस सीट पर राजद प्रत्याशी फैजल रहमान को 89678 वोट मिले थे.
बिहार चुनाव में कमाल! 27 वोटों से जीत गया ये प्रत्याशी, इन 11 सीटों पर बेहद मामूली अंतर से हार जीत
आरएलएसपी के राम पुकार सिन्हा चुनाव में तीसरी पायदान पर थे.मोतिहारी जिला कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. साल 2010 में परिसीमन के बाद पताही प्रखंड चिरैया विधानसभा क्षेत्र में चला गया. चिरैया विधानसभा का घोड़ासहन प्रखंड ढाका विधानसभा से जुड़ा. इस सीट पर 2015 में राजद के फैसल रहमान जीते थे. साल 2010 में निर्दलीय प्रत्याशी पवन कुमार जायसवाल इस सीट से जीते थे.
बिहार में मंडल और कमंडल का मेल, नीतीश-मोदी ने कैसे किया ये सियासी खेल
2020 का रिजल्ट
पवन कुमार जयसवाल
बीजेपी : 99792 वोट
वोट % :64.27
फैजल रहमान (राजद)
राजद : 89678
हार का अंतर :10114
वर्ष 2015 का रिजल्ट
फैसल रहमान
राजद: 87458
वोट % : 65.34
पवन कुमार जायसवाल
बीजेपी- 68261
हार का अंतर- 19197














