...जब यात्रियों ने धक्का मारकर पटरी पर दौड़ा दी ट्रेन, जानें पूरा माजरा

बिहार के किऊल स्टेशन पर पटना-जेसीडीह मेमू ट्रेन में आग लग गई थी. यहां यात्रियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए धक्का देने लगे और कोच को दूसरे कोच से अलग कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिहार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ट्रेन को धक्का देते हुए दिख रहे हैं. वायरल वीडियो किऊल स्टेशन का बताया जा रहा है. यहां यात्रियों ने ट्रेन के एक कोच धक्का देकर अलग कर दिया, जिसमें आग लगी थी. सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.

बिहार के किऊल स्टेशन पर पटना-जेसीडीह मेमू ट्रेन में आग लग गई थी. यहां यात्रियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए धक्का देने लगे और कोच को दूसरे कोच से अलग कर दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, किऊल जंक्शन पर खड़ी EMU ट्रेन में जैसे ही आग लगी, देखते ही देखते 3 बोगियां उसकी चपेट में आ गई. इस दौरान ट्रेन पर सवार यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई. ऐसे में स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. वीडियो में आग की लपटें स्टेशन से दूर तक देखी जा सकती हैं. धुएं का गुबार भी देखा जा सकता है. सुरक्षा के लिहाज से आनन-फानन में प्लेटफॉर्म को खाली करा लिया गया है.

आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल चक्के के पास से धुआं निकलने के बाद आग लगने की बात कही जा रही है. रेलवे अधिकारी जांच में जुट गए हैं.  हादसे में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है. हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 
बिहार में EMU ट्रेन की 3 बोगियों में लगी भीषण आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Sangam के पानी को लेकर CPCB Report पर Experts ने उठाए सवाल