पीड़िता को बिहारशरीफ कैसे लेकर पहुंचे आरोपी? गैंगरेप मामले में पुलिस ने गठित की एसआईटी

बिहारशरीफ में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में एसआईटी गठित की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहारशरीफ में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है.
  • पीड़िता को गया जिले से नशीली चीज देकर बेहोश कर बिहारशरीफ ले जाया गया था, आरोपियों पर अपहरण का आरोप है.
  • पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है और आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में नाबालिग से गैंगरेप के मामले में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. परिजनों ने 4 आरोपियों पर लड़की के अपहरण और गैंगरेप का आरोप लगाया था. इस मामले में नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि एसआईटी का गठन किया गया है और आरोपियों की तलाश में उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. फिलहाल पुलिस यह जानकारी एकत्रित कर रही है कि आखिर पीड़िता को आरोपी गयाजी से नालंदा कैसे लेकर आए?

पीड़िता के पिता ने बताया कि वे अपनी पत्नी और पीड़िता के साथ गया जिले के कर्माऊनी में बैलून बेचने गए थे. वहीं से 22 जनवरी को दोपहर 2 बजे चार लड़कों ने उनकी बेटी को कोई नशीली चीज से बेहोश किया और बिहार शरीफ ले आए. पीड़िता के माता - पिता ने उसे ढूंढने की कोशिश की, उसके नंबर पर फोन भी किया.

ये भी पढ़ें: बदमाश आए, गोली चलाई और भाग गए... वैशाली में प्रेम प्रसंग में युवक के सिर में मारी गोली

पीड़िता को बाइक पर लेकर जा रहा था आरोपी

उन्‍होंने बताया कि शाम 6 बजे पीड़िता से बात भी हुई, तब पीड़िता ने बताया कि वह सुरक्षित है और उसकी चिंता न की जाए. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने ऐसा कहने के लिए दबाव बनाया था, चारों ने पीड़ित का रेप किया. 23 जनवरी की शाम पीड़िता परिजनों की मिली, तब एक आरोपी पीड़िता को बाइक पर लेकर जा रहा था. हालांकि आरोपी भागने में कामयाब रहा. 24 जनवरी को पीड़िता के बयान पर थाने में मामला दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें: पटना नीट छात्रा की हत्या से पहले हुआ था रेप! अंडर गारमेंट्स में मेल स्पर्म की हुई पुष्टि- सूत्र

लड़की की फोटो वायरल कर चुका है आरोपी

पीड़िता के पिता ने बताया कि मुख्य आरोपी गोलू पहले भी उनकी बेटी को परेशान करता था. धनतेरस के दिन आरोपी ने पीड़ित के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी थी, तब पीड़िता के पिता ने आरोपी के पिता से शिकायत की थी. स्थानीय लोगों ने भी आरोपी के पिता पर दबाव बनाया था. उसके बाद आरोपी ने ऐसी गलती न दोहराने की बात की थी. इसलिए परिवार ने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. एहतियात बरतते हुए परिवार लड़की को लेकर बिहारशरीफ से गया चला गया था, लेकिन आरोपी वहां पहुंच गए और इस घटना को अंजाम दिया. परिवार आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रहा है.

Advertisement

SIT का गठन, संभावित ठिकानों पर छापेमारी

नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि इस मामले में एसआईटी का गठन हुआ है. महिला थाने में मामला दर्ज हुआ है और पुलिस जांच कर रही है कि आखिर पीड़िता को आरोपी गयाजी से कैसे लेकर आए. आरोपियों के संभावित ठिकाने पर पुलिस लगातार दबिश भी दे रही है.

उन्‍होंने बताया कि सभी आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है. पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई है. रिपोर्ट आने पर सारी चीजें साफ होंगी. फिलहाल पुलिस यह जानकारी एकत्रित कर रही है कि आखिर पीड़िता की लोकेशन आरोपियों को कैसे मिली? पीड़िता को आरोपी गयाजी से नालंदा कैसे लेकर आए?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada में भारतीय शख्स Dilraj Singh की गोली मारकर हत्या | Breaking News
Topics mentioned in this article