बिहार चुनाव वोटिंग LIVE : मोकामा, महुआ, छपरा सहित तमाम हॉट सीटों का क्या है हाल, जानिए यहां

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग जारी है और मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. चुनाव आयोग ने निष्पक्ष मतदान के लिए ड्रोन निगरानी से लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बलों तक के पुख्ता इंतजाम किए हैं. आइए जानते हैं राज्य की हॉट सीटों का क्या है हाल.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है
  • चुनाव आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए ड्रोन निगरानी सहित सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं
  • इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बिहार में सियासी संग्राम का आगाज हो चुका है. पहले चरण की 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. कई इलाकों में वोटिंग केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं. लोगों में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर खासा उत्साह है. चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. ड्रोन और हवाई निगरानी से लेकर अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. हर मतदान केंद्र पर सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है.

इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. शाम 5 बजे तक वोटिंग चलेगी और आयोग ने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलकर वोट डालें, ताकि लोकतंत्र की ताकत और भी बढ़े. 

इस चरण में कुछ ऐसी सीटें हैं, जिन पर पूरे देश की नजर है. आइए जानें इन सीटों का हाल- 

तारापुर: इस सीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मैदान में हैं. उनकी आरजेडी के अरुण कुमार साह से सीधी टक्कर मानी जा रही है. जन सुराज के संतोष कुमार सिंह और तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल के सुखदेव यादव भी चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं.  आइए जानते हैं अब तक कितने प्रतिशत वोट पड़े हैं-

समयप्रतिशत मतदान
7AMमतदान की हुई शुरुआत
9AM15.08%
11AM29.61%
1PM44.35%
3PM55.33%
5PM58.33%

राघोपुर: यह आरजेडी की पारिवारिक सीट मानी जाती है. इस बार यहां से राजद नेता तेजस्वी यादव तीसरी बार मैदान में हैं. तेजस्वी ने यहां 2015 और 2020 में भाजपा के सतीश कुमार को हराया था. एनडीए की तरफ से सतीश यादव उन्हें चुनौती दे रहे हैं तो जनसुराज के चंचल कुमार भी सामने हैं.

समयमतदान प्रतिशत
7AMमतदान की हुई शुरुआत
9AM13.78%
11AM28.79%
1PM43.31%
3PM55.20%
5PM64.01%

मोकामा: यह सीट इस वक्त जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी को लेकर काफी चर्चा में है. यहां दो बाहुबलियों की टक्कर है. एक तरफ अनंत सिंह तो दूसरी तरफ आरजेडी के टिकट पर सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी हैं. 

समय मतदान प्रतिशत
7AMमतदान की हुई शुरुआत
9AM13.01%
11AM24.96%
1PM41.78%
3PM55.12%
5PM62.16%

अलीनगर: इस सीट पर बीजेपी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को मैदान में उतारा है. ठाकुर का यह पहला चुनाव है. उनका मुकाबला आरजेडी के विनोद मिश्रा से माना जा रहा है. बीजेपी उनकी लोकप्रियता को वोट में बदलने की कोशिश में है.

Advertisement
समय मतदान प्रतिशत
7AMमतदान की हुई शुरुआत
9AM12.57%
11AM24.96%
1PM38.53%
3PM51.17%
5PM58.05%

छपराः छपरा सीट से मशहूर भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. यहां उनका मुकाबला बीजेपी की छोटी कुमारी के साथ माना जा रहा है. लेकिन निर्दलीय राखी गुप्ता भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. 

समय मतदान प्रतिशत
7AMमतदान की हुई शुरुआत
9AM11.20%
11AM24.59%
1PM39.57%
3PM50.88%
5PM56.32%

लखीसराय: बिहार के दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से 2010 से लगातार विधायक हैं. 2020 में उन्होंने कांग्रेस के अमरेश कुमार को हराया था. इस बार भी विजय सिन्हा के सामने अमरेश कुमार मैदान में हैं. 

Advertisement
समय मतदान प्रतिशत
7AMमतदान की हुई शुरुआत
9AM13.39%
11AM28.92%
1PM44.24%
3PM55.47%
5PM60.51%

महुआ: लालू यादव द्वारा पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी टक्कर आरजेडी विधायक मुकेश रोशन से मानी जा रही है. एनडीए की तरफ से एलजेपी के संजय कुमार सिंह ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. 

समय मतदान प्रतिशत
7AMमतदान की हुई शुरुआत
9AM12.2%
11AM27.64%
1PM40.41%
3PM52.11%
5PM54.88%

बेगूसराय: कभी वामपंथ का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर 2020 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इस बार बीजेपी के कुंदन कुमार का मुकाबला कांग्रेस की अमिता भूषण से है. मंडल युग के बाद यहां का राजनीतिक गणित बदल चुका है.

Advertisement
समयमतदान प्रतिशत
7AMमतदान की हुई शुरुआत
9AM13.03%
11AM30.14%
1PM45.14%
3PM59.37%
5PM66.01%

बांकीपुर: यह पटना की शहरी सीट है, जहां बीजेपी के नितिन नवीन लगातार जीतते आ रहे है. इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. उन्हें चुनौती देने के लिए आरजेडी ने रेखा गुप्ता को उतारा है. 

समय मतदान प्रतिशत
7AMमतदान की हुई शुरुआत
9AM5.85%
11AM13.80%
1PM25.00%
3PM34.80%
5PM40%

दरभंगा शहरी: मिथिलांचल की इस प्रमुख सीट से बीजेपी के राजस्व मंत्री संजय सरावगी मैदान में हैं. उन्हें चुनौती देने के लिए जन सुराज ने पूर्व आईपीएस आरके मिश्रा और मुकेश सहनी की पार्टी ने उमेश सहनी को उम्मीदवार बनाया है. 

Advertisement
समयमतदान प्रतिशत
7AMमतदान की हुई शुरुआत
9AM11.52%
11AM23.09%
1PM36.77%
3PM48.91%
5PM58.29%

कुम्हरार : पटना की कुम्हरार सीट इस बार बेहद चर्चाओं में है क्योंकि यह बीजेपी का पुराना गढ़ रही है. पांच बार से विधायक रहे अरुण कुमार सिन्हा का टिकट कटने के बाद बीजेपी ने संजय कुमार गुप्ता को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने डॉ. इंद्रदीप चंद्रवंशी और जनसुराज ने प्रो. के.सी. सिन्हा को प्रत्याशी बनाया है, जिससे मुकाबला रोमांचक बन गया है.

समयमतदान प्रतिशत
7AMमतदान की हुई शुरुआत
9AM6.68%
11AM16.08%
1PM26.44%
3PM37.73%
5PM39.53%

पहले चरण में किस दल से कितने उम्मीदवार

पहले चरण में एनडीए की ओर से जदयू के 57 उम्मीदवार, बीजेपी के 48, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 2 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के 71, कांग्रेस के 24 और वाम दलों के 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

इनके अलावा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) छह-छह सीट पर, सीपीएम तीन सीटों पर और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस चरण में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के 118 उम्मीदवार भी किस्मत आजमा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Hong Kong Fire: एक साथ 7 इमारतों में आग, अग्निकांड में 44 लोगों ने गंवाई जान | Breaking News
Topics mentioned in this article