बिहार: स्कॉर्पियो के पानी भरे गड्ढे में गिरने से 9 लोगों की मौत, CM नीतीश ने की मुआवजे की घोषणा

अधिकारी ने शनिवार को बताया कि स्कॉर्पियो में सवार ये लोग एक शादी के रिश्ते की बात कर अपने घर किशनगंज जिले के नूनिया गांव लौट रहे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
पूर्णिया::

बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार देर रात एक स्कॉर्पियो गाड़ी के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ड में गिर जाने से वाहन में सवार नौ लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग सुरक्षित निकाल लिए गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. घटना बायसी अनुमंडल के अनगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत कंजिया मिडिल स्कूल के समीप घटी. बायसी अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तौसी ने शनिवार को बताया कि स्कॉर्पियो में सवार ये लोग एक शादी के रिश्ते की बात कर अपने घर किशनगंज जिले के नूनिया गांव लौट रहे थे. 

उन्होंने बताया कि राहत व बचाव टीम मौके पर मौजूद है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की कवायद चल रही है. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी घटना पर दुख व्यक्त की है. साथ ही पीड़ित परिजनों के लिए चार-चार साख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, " पूर्णिया के कांजिया गांव के पास स्कॉर्पियो वाहन के तालाब में गिरने से हुई घटना में 9 लोगों की मृत्यु दुखद. प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने हेतु आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देश दिया. ईश्वर शोक संतप्त परिवारों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें."

यह भी पढ़ें -

नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग पर सुलगा रांची, IPS सहित पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद कुछ हिस्‍सों में निषेधाज्ञा

यूपी में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए 130 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, 10 प्वाइंट्स में जानें बड़ी बातें

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Rahul Gandhi को Tej Pratap ने ये क्या बोल दिया... | Bihar Politics | NDTV India
Topics mentioned in this article