बिहार : NDRF ने नालंदा में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 3 साल के बच्‍चे को निकाला

नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव में खेलने के दौरान डोमन मांझी का तीन साल का बेटा करीब 100 फीट गहने बोरवेल में गिर गया था. बच्‍चा करीब 40-50 फीट पर जाकर फंस गया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बच्‍चे को निकालने के लिए NDRF की टीम भी कोशिश कर रही है.
नालंदा:

बिहार के नालंदा थाना क्षेत्र में बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्‍चे को काफी मशक्‍कत के बाद निकाल लिया गया है. खेत में खेल रहा बच्‍चा 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. बच्‍चे के गिरने के बाद मौके पर कोहराम मच गया था. आसपास के लोगों ने अपने स्‍तर पर बच्‍चे को निकालने की कोशिश की, लेकिन उन्‍हें कामयाबी नहीं मिली. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम भी घटनास्‍थल पर पहुंची और बच्‍चे को निकालने के लिए कोशिश शुरू की गई. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी बच्‍चे को निकालने की कोशिश में जुटी. एनडीआरएफ ने अब बच्‍चे को बोरवेल में से निकाल लिया है. 

नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव में खेलने के दौरान डोमन मांझी का तीन साल का बेटा करीब 100 फीट गहने बोरवेल में गिर गया था. बच्‍चा बोरवेल में करीब 40-50 फीट पर जाकर फंसा गया था. बच्चे की मां ने बताया कि वो खेत में काम करने आई थी. साथ में उसका तीन साल का बेटा भी था. अचानक से बच्‍चा खेत के पास बोरवेल में जा गिरा. 

इस बारे में स्‍थानीय लोगों को सूचित किया गया. स्‍थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे बच्‍चे को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. 

Advertisement

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और बोरवेल के अंदर पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई. बोरवेल के बगल में जेसीबी के माध्यम से गड्ढा किया गया है. घटना की सूचना के बाद NDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. काफी मशक्‍कत के बाद बच्‍चे को बोरवेल में से निकालने में कामयाबी मिली. बच्‍चे को बोरवेल में से निकालने के बाद एंबुलेंस के जरिए अस्‍पताल ले जाया गया है. इस दौरान मौके पर भारी संख्‍या में स्‍थानीय लोग भी मौजूद थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

* चिराग पासवान का दावा, LJP (R) एनडीए का हिस्सा; चुनावी तालमेल का फार्मूला भी तय हुआ
* बिहार : आपत्तिजनक स्थिति में मिले अधेड़ संगीत शिक्षक और नाबालिग लड़की को लोगों ने पीटा
* बिहार के मुजफ्फरपुर में अंधाधुंध फायरिंग, प्रॉपर्टी डीलर और बॉडीगार्ड की मौके पर मौत

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Srinagar Airport के पास Drone Attack की कोशिश, देखें वीडियो