प्रतीकात्मक फोटो
मोतिहारी:
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार शाम एक ईंट भट्ठे में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. घटना मोतिहारी के रामगढ़वा इलाके में ईंट भट्ठे पर हुई. पुलिस ने कहा कि मारे गए लोगों में ईंट भट्ठा का मालिक मोहम्मद ईशरार भी शामिल है. बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, “जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. बचाव अभियान भी जारी है.” एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां कार्यरत हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर दुख जताया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी घायल व्यक्तियों को अच्छा इलाज मिले.
ये भी पढ़ें-
- "नाक में डाली जाने वाली वैक्सीन को मंज़ूरी, देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल
- "'बैंड बाजा बारात' गैंग का भंडाफोड़: लाखों रुपए में सालभर के लिए बच्चे लेते थे ठेके पर, फिर शादियों में करवाते थे चोरी
- "दिल्ली नगर निगम : AAP की शैली ओबेरॉय मेयर पद की उम्मीदवार, आले मोहम्मद इकबाल होंगे डिप्टी मेयर प्रत्याशी
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?