
क्या अक्षरा सिंह के हाथ भी होंगे पीले ?
भोजपुरी की सुपर हॉट अदाकारा अक्षरा सिंह को आपने अक्सर शादी के सवाल को हँसकर टालते देखा होगा, लेकिन आज उनकी जो एक फोटो वायरल हुए हैं, उसने एक सस्पेंस क्रियेट कर दिया है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अरविंद अकेला कल्लू की की तरह अक्षरा सिंह भी अब रियल लाइफ में शादी करने वाली हैं. उनके भी हाथ जल्द पीले होने वाले हैं. हालांकि अक्षरा सिंह यह उनके परिवार की ओर से इस तरह की कोई ऑफिसियल बात सामने नहीं आई है, लेकिन उनके पीआरओ रंजन सिन्हा की ओर से अक्षरा सिंह की बैचलर पार्टी का एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसके कैप्शन का एक वर्ड ‘इशारा' ने उनके लाखों चाहने वालों की धड़कन बढ़ा दी है.
यह भी पढ़ें
अक्षरा सिंह ने बाथरोब में शेयर की VIDEO तो लोगों ने दिया रिएक्शन, भोजपुरी एक्ट्रेस को देख लोगों ने कहा- 'पवन सिंह रास्ते...'
Bhojpuri Holi Songs: होली के लिए बेस्ट हैं ये भोजपुरी गाने, रंग-गुलाल और भांग के साथ डबल हो जाएगा मजा
'आप भी उर्फी जावेद बनना चाहती हैं क्या ?- भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की लेटेस्ट तस्वीरों को देख चकराया फैंस का सिर
अक्षरा सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अपनी अदाओं और गायिकी के दम पर इंडस्ट्री में राज करती हैं. वे अक्सर फिल्मों और गानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. फैंस के बीच उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चे में रहती है. कई इंटरव्यू में उनसे शादी को लेकर सवाल किये गए हैं, लेकिन हर बार वे हंस कर टालती नजर आई हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि अक्षरा सिंह भी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी बैचलर पार्टी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है. इसमें उन्हें दोस्तों के साथ फुल पार्टी मूड में देखा जा सकता है और वो चिल करते हुए नजर आ रही हैं. इस खबर के सामने आते ही उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
हालांकि, अभी शादी और इसकी तारीख को लेकर ऑफिशियली कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ये कहा जा रहा है कि राज से पर्दा 31 जनवरी को उठेगा. 31 जनवरी के दिन ही ये पता चल पाएगा कि क्या सच में अक्षरा सिंह के हाथ इस साल पीले होंगे या फिर इसमें भी कोई ट्विस्ट है. या फिर उन्हें अपना परफेक्ट मैच मिल गया है. 31 जनवरी तक इस सवालों के जवाब के लिए इंतजार करना होगा. उस दिन सबको सबकुछ पता चल जाएगा कि आखिर मांजरा क्या है अक्षरा के इस वायरल तस्वीर का?