सलमान खान
नई दिल्ली:
सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' भारत समेत दुनियाभर में कमाई के नए कीर्तिमान बना रही है और उसका तहलका बरकरार है. Tiger Zinda Hai ने 13 दिन में 285.79 करोड़ रु. कमा लिए हैं और अब सलमान खान को क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री से जबरदस्त फैन मिल गया है. भोजपुरी के जाने-माने युवा स्टार राकेश मिश्रा इन दिनों अपनी गायकी के साथ अपनी फिल्म "दुश्मन सरहद पार के" की शूटिंग में व्यस्त हैं. रवि सिन्हा के निर्देशन में बन रही फिल्म में राकेश मिश्रा के अपॉजिट बिग बॉस फेम मोनालिसा हैं.
Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 13: 'सुल्तान' को टक्कर देने को तैयार 'टाइगर जिंदा है'
ये जोड़ी दूसरी बार एक साथ रुपहले पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के राजपिपला में जारी है. (गले में ढेर सारा सोना और सिक्स पैक ऐब्स के साथ इस हीरो ने किया Happy New Year, Video हुआ Viral) हाल ही में बातचीत के दौरान उन्होंने सलमान खान के जज्बे को सलाम कहा. उन्होंने कहा, "आज के माहौल में जहां देखिये लोगों मे तनावपूर्ण माहौल बना है. ऐसे में 'टाइगर जिंदा है' जैसी एकता और सदभावना का संदेश को देने वाली फिल्म को दर्शकों के बीच लाना कमाल है. मैं उनके इस जज्बे को सलाम करता हूं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 13: 'सुल्तान' को टक्कर देने को तैयार 'टाइगर जिंदा है'
ये जोड़ी दूसरी बार एक साथ रुपहले पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग गुजरात के राजपिपला में जारी है. (गले में ढेर सारा सोना और सिक्स पैक ऐब्स के साथ इस हीरो ने किया Happy New Year, Video हुआ Viral) हाल ही में बातचीत के दौरान उन्होंने सलमान खान के जज्बे को सलाम कहा. उन्होंने कहा, "आज के माहौल में जहां देखिये लोगों मे तनावपूर्ण माहौल बना है. ऐसे में 'टाइगर जिंदा है' जैसी एकता और सदभावना का संदेश को देने वाली फिल्म को दर्शकों के बीच लाना कमाल है. मैं उनके इस जज्बे को सलाम करता हूं."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं