Sawan Shivratri 2018: सावन शिवरात्रि (Maha Shivaratri) के दिन भोजपुरी शिव भजनों की गूंज
नई दिल्ली:
आज देशभर में सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri 2018) मनाई जा रही है जो शिव भक्तों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. आज के दिन को महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) भी कहा जाता है. कांवड़िये हर ओर 'बोल बम' और 'हर हर महादेव' का उच्चारण करते नजर आ रहे हैं. हिन्दू धर्म में सावन के महीने और सावन की शिवरात्रि का विशेष महत्व है. अपने आराध्य भगवान शिव शंकर को प्रसन्न करने के लिए भक्त कांवड़ यात्रा पर जाते हैं. इस यात्रा के दौरान शिव भक्त गंगा नदी का पवित्र जल अपने कंधों पर लाकर सावन शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग पर चढ़ाते हैं. कांवड़ यात्री शिव शंकर को जल चढ़ाने के लिए मीलों दूर पैदल चलते हैं. भोजपुरी में सावन और शिव को लेकर ढेरों भजन तैयार किए गए हैं.
Sawan Shivaratri 2018: ‘चलो भोले बाबा के नगर...’ में बताई शिव की महिमा, यूं होगी भोले की कृपा- देखें Video
शिव भक्तों द्वारा बोल बम के नारे की गूंज देश के हर मंदिरों में सुनाई देती है. कई भक्ति भरे भजन भी बजाए जाते हैं, जिनसे सभी का भोले बाबा के जयकारे लगाने लग जाते हैं. सावन शिवरात्रि के दिन बोल बम के नारे के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. यूट्यूब पर कई ऐसे गाने और भजन हैं, जो सावन शिवरात्रि के मौके पर खास सुने जाते हैं. सावन शिवरात्रि पर हम आपके लिए लाए हैं भक्ति से पूर्ण ऐसे गाने, जिसे खास आज के दिन सुना जाता है. इस गानों में महादेव की महीमा सुनाई देती है.
देखें वीडियो-
पवन सिंह का गाना 'बम छोड़ दा चिलम' पर झूमे कांवड़ियां, बार-बार देखा जा रहा भोजपुरी सुपरस्टार का Video
सावन सोमवार स्पेशल यह भजन पिछले साल रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एल्बम का पहला गाना 'डमरू वाले डमरू बजा' फिल्म 'सरगम' का पॉपुलर गीत डफली वाले डफली बजा... से मिलता-जुलता लगता है. पुराने गाने की लिरिक्स बदलकर इसे नए अंदाज में भक्तों के लिए पेश किया गया है. भगवान शंकर के लिए सावन शिवरात्रि के मौके पर ऐसे ही कई भजन हैं, जिसे इस वीडियो में सुना जा सकता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Sawan Shivaratri 2018: ‘चलो भोले बाबा के नगर...’ में बताई शिव की महिमा, यूं होगी भोले की कृपा- देखें Video
शिव भक्तों द्वारा बोल बम के नारे की गूंज देश के हर मंदिरों में सुनाई देती है. कई भक्ति भरे भजन भी बजाए जाते हैं, जिनसे सभी का भोले बाबा के जयकारे लगाने लग जाते हैं. सावन शिवरात्रि के दिन बोल बम के नारे के साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. यूट्यूब पर कई ऐसे गाने और भजन हैं, जो सावन शिवरात्रि के मौके पर खास सुने जाते हैं. सावन शिवरात्रि पर हम आपके लिए लाए हैं भक्ति से पूर्ण ऐसे गाने, जिसे खास आज के दिन सुना जाता है. इस गानों में महादेव की महीमा सुनाई देती है.
देखें वीडियो-
पवन सिंह का गाना 'बम छोड़ दा चिलम' पर झूमे कांवड़ियां, बार-बार देखा जा रहा भोजपुरी सुपरस्टार का Video
सावन सोमवार स्पेशल यह भजन पिछले साल रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एल्बम का पहला गाना 'डमरू वाले डमरू बजा' फिल्म 'सरगम' का पॉपुलर गीत डफली वाले डफली बजा... से मिलता-जुलता लगता है. पुराने गाने की लिरिक्स बदलकर इसे नए अंदाज में भक्तों के लिए पेश किया गया है. भगवान शंकर के लिए सावन शिवरात्रि के मौके पर ऐसे ही कई भजन हैं, जिसे इस वीडियो में सुना जा सकता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं