
भोजपुरी फिल्म 'बैरी कंगना 2' में बिग बॉस 11 की पूर्व कंटेस्टेंट व डांसर सपना चौधरी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सपना का एक और गाना
'बैरी कंगना 2' में किया स्पेशल नंबर
‘मेरे सामने आके’ गाने पर ठुमकीं
भोजपुरी सिनेमा में कहर बरपाने के लिए हरियाणा की डांसिंग छोरी सपना चौधरी आ गई हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया में सपना चौधरी का सिक्का चलता है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अब UP-Bihar (यूपी-बिहार) के ऑडियंस को आहें भरने के लिए मजबूर करने के लिए कमर कस ली है. ‘बिग बॉस 11’ में अपने बिंदास अंदाज की वजह से सुर्खियां लूटने वाली सपना चौधरी ने नया धमाल किया है. सपना चौधरी भोजपुरी फिल्मों में दस्तक दे चुकी हैं. बिग बॉस के बाद बॉलीवुड में दो डांस नंबर कर चुकीं सपना चौधरी अब भोजपुरी सिनेमा की तंत्र-मंत्र से जुड़ी फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में ‘मेरे सामने आके’ पर जमकर ठुमके लगा रही हैं.
सपना चौधरी लूटेंगी भोजपुरी ड्रीम गर्ल का चार्म, अपने किलर 'ठुमकों' से किया घायल... वीडियो वायरल
सपना चौधरी का ‘मेरे सामने आके’ पर डांस बहुत ही कमाल है, और हर बार की तरह उनके फैन्स का मन उनके साथ डांस करने को करेगा. वैसे भी ‘तेरी आंख्या का ये काजल’ सपना चौधरी का सुपरहिट डांस नंबर है, और यूट्यूब पर ये कहर बरपाए रहता है. लेकिन भोजपुरी में सपना चौधरी के आने के बाद वहां की सुपरस्टार सनसनी गर्ल्स को थोड़ा होशियार होना पड़ेगा, क्योंकि सपना के एक-एक ठुमके पर लाखों लोग घायल जो हो जाते हैं.
देखें वीडियो-
सपना चौधरी ने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर चलाए नैनों के तीर, डांस Video हुआ वायरल
‘बैरी कंगना 2’ 1992 की इसी नाम की सुपर हिट फिल्म की सीक्वल है. ‘बैरी कंगना 2’ के प्रोड्यूसर विनोद पांडेय हैं. स्क्रिप्ट मोहन वर्मा ने लिखा है. फिल्म में मेगा स्टार रवि किशन के अलावा कुणाल सिंह, सपना चौधरी, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, आशिश सिंह बंटी, अवधेश मिश्रा, तृषा खान, मनोज द्विवेदी, उमेश सिंह, रमेश दिवेदी, जीतू शुक्ला,लोटा तिवारी, गीता यादव, शौम्या, साहब लालधारी, बबलू विश्वकर्मा, विनोद कुमार पांडेय, ललित तिवारी, वैशाली सिंह, श्वेता बेदी भी नजर आ रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं