
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिलीज को तैयार 'माई रे माई हमरा ऊहे लइकी चाही'
फिल्म में दिखेगी प्रदीप पांडेय-प्रीति ध्यानी की रोमांटिक केमिस्ट्री
फ्रेश और अलग है फिल्म की कहानी: निर्देशक अजय कुमार
पढ़ें: WWE का यह सुपरस्टार टाइगर लेकर आ गया था रिंग में, अब भोजपुरी बोलता नजर आएगा
अंजलि फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तली बनी 'माई रे माई हमरा ऊहे लइकी चाही' में चिंटू और प्रीति की रोमांटिक जोड़ी जल्द ही दर्शकों की सामने होगी, जिसमें दोनों इश्क लड़ाते नजर आ रहे हैं. चिंटू और प्रीति की जोड़ी को परफेक्ट रील भोजपुरी कपल बताया जा रहा है. वहीं, सामाजिक-पारिवारिक जोनर की इस फिल्म के बारे में निर्देशक अजय कुमार झा का कहना है कि 'माई रे माई हमरा ऊहे लइकी चाही' एक और बेहतरीन फिल्म है.

झा के अनुसार, इस फिल्म की कहानी काफी फ्रेश और अलग है. बात अगर गानों की करें, तो इसके गाने बेहद सुरीले हैं, जो लोगों की जुबान पर एक बार सुनने के बाद चढ़ जाएंगे. गीतकार श्याम देहाती, विनय और सुमीत चंद्रवंशी ने गानों पर काफी मेहनत की है, जो लोगों को दिखेगा भी. फिल्म में प्रदीप पांडेय 'चिंटू' और प्रीति ध्यानी के अलावा निशा दुबे, सुशील सिंह, प्रीति सिंह, मनोज टाइगर, प्रकास जैश, महेश आचार्या, मंटू लाल, रत्नेश बरनवाल, प्रेम दुबे, सोनू पांडेय, विरेंदर झा, बबलू खान, राजू सिंह माही, यामिनी जैन, परितोष और लाल जी यादव है.
VIDEO: फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' से बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं