
पायल रोहतगी का आइटम नंबर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पायल रोहतगी का भोजपुरी डेब्यू
'हल्फा मचाके गईल' में एंट्री
फिल्म में किया है स्पेशल नंबर
सुपरस्टार एक्टर का धांसू सॉन्ग, 'बॉडी डाउनलोड हो जाई..' ने मचाया तहलका.. देखें वीडियो
पायल ने कहा कि उन्होंने इस डांस में जमकर मस्ती किया है. फिल्म निर्माता अभय सिन्हा की कंपनी याशी म्यूजिक ने नये स्टार राघव नय्यर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'हल्फा मचा के गईल' का म्यूजिक खरीदा है. इस फिल्म को लेकर खुद अभय सिन्हा भी काफी उत्साहित हैं. वे कहते हैं राघव नय्यर में मुझे काफी टैलेंट दिख रहा है. मैंने इस फिल्म के गाने देखे और पहली बार कई सेलीब्रेटी और स्टार इस फिल्म के गाने में साथ दिखे जो आईडिया मुझे काफी अच्छा लगा.
देखें वीडियो-
रानी ने पूछा, 'मैं मोटी लग रही हूं क्या' और जवाब मिला 'हां', फिर गूंजी तमाचे की आवाज...
बता दें कि यह पहली भोजपुरी फिल्म होगी जिसका प्रमोशन टाटा स्काई पर भी हो रहा है. साथ ही सुनील शेट्टी की कंपनी एफ द कोच भी इस फिल्म को प्रमोट कर रही है. इस फिल्म से राघव नय्यर और शिप्रा गौर को बतौर नायक नायिका लॉन्च किया जा रहा है. एक खास गाना भी है जिसमें टीवी स्टार सारा खान, रंजीत, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, एहसान कुरैशी, सुनील पाल, संभावना सेठ सहित ब्रिजेलियन एक्ट्रेश ब्रुना अब्दुल्लाह ने अपना डांस स्टेप दिखाए हैं.
इस गाने में भोजपुरी खलनायक अवधेश मिश्रा, कॉमेडियन मनोज टाइगर, बिरबल सहित बालीवुड के अन्य टीवी सितारे भी हैं. यह फिल्म 25 मई को मुंबई और बिहार में रिलीज होने वाली है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं