Crack Fighter Trailer: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की आगामी फिल्म 'क्रैक फाइटर' (Crack Fighter) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पवन सिंह (Pawan Singh) की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब (YouTube) पर सैलाब आ गया है. 'क्रैक फाइटर' (Crack Fighter) के ट्रेलर में पवन सिंह (Pawan Singh) सिंह के जोरदार एक्शन के साथ रोमांस का जबरदस्त तड़का लगाया गया है.भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के इस सुपरस्टार की फिल्म के ट्रेलर की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर इसे एक दिन में 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह की फिल्म 'क्रैक फाइटर' (Crack Fighter) ट्रेलर रविवार को वेभ म्यूजिक ने अपने यूट्यूब (YouTube) चैनल पर रिलीज किया है.
मनोहर पर्रिकर के निधन पर अमिताभ बच्चन हुए भावुक, फोटो शेयर कर यूं किया याद...
देखें वीडियो:
पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म 'क्रैक फाइटर' (Crack Fighter) का ट्रेलर होली के मौके पर जमकर धमाल मचा रहा है. इस फिल्म का ट्रेलर काफी वायरल हो रहा है. उपेन्द्र सिंह फिल्म्स क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित की गई. इस फिल्म का पोस्टर भी काफी वायरल हुआ था. यह फिल्म होली पर बिहार, झारखंड में रेणू विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट वितरक कम्पनी द्वारा रिलीज की जा रही है तथा मुंबई, गुजरात में बालाजी सिनेविज़न प्रा.लि. फिल्म वितरक कम्पनी द्वारा रिलीज किया जा रहा है. इस फिल्म में पवन सिंह (Pawan Singh) का किरदार अब तक आई उनकी सभी फिल्मों से काफी अलग एवं सरप्राइज पैक्ड है.
धर्मेश ने 'तुझमें रब दिखता है' गाने पर किया डांस, आंसुओं को रोक नहीं पाई गीता मां... देखें Video
'क्रैक फाइटर' (Crack Fighter) में पवन सिंह (Pawan Singh) का हैरतअंगेज कारनामा दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाला है. फिल्म के निर्माता उपेन्द्र सिंह ने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) को बड़ा कैनवास देने हेतु 'क्रैक फाइटर' का निर्माण करके मिसाल कायम की है. कुशल निर्देशक सुजीत कुमार सिंह ने उच्चतम तकनिकी के साथ सेल्युलाईट पर उतारने का कार्य किया है. उन्होंने इस फिल्म में सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट किया है, जोकि दर्शकों काफी रोमांचक करने वाला होगा. फिल्म की शूटिंग बेहतरीन तकनीक के साथ की गई है.
गौरतलब है कि पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म 'क्रैक फाइटर' (Crack Fighter) के निर्माता उपेन्द्र सिंह हैं और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं. कार्यकारी निर्माता लोकेश मिश्रा हैं. वीरू ठाकुर ने फिल्म की उम्दा कथा, पटकथा व संवाद लिखा है . गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, विनय निर्मल, आर आर पंकज, जाहिद अख्तर के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा बसही ने. प्रोडक्शन डिज़ाइनर अरशद शेख पप्पू हैं. छायांकन वेंकट महेश, नृत्य कानू मुखर्जी, संजय कोर्वे, मारधाड़ एस. मल्लेश, संकलन दीपक जऊल का है. फिल्म प्रचारक सोनू निगम हैं. मुख्य भूमिका में पवन सिंह, निधि झा, संचिता बनर्जी, चांदनी सिंह, प्रदीप रावत, ब्रजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, जय सिंह, अभिषेक पाण्डेय गोलू, बालगोविंद बंजारा, अमित शुक्ला, धामा वर्मा, लोटा तिवारी, संजय वर्मा, दिव्या शर्मा, सिद्धार्थ सेंगर, श्रद्धा नवल, शिवा राजपूत, निक्की सिंह, बेबी तनिष्का सिंह, मास्टर साहिल सिंह आदि हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं