
Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara SIngh) ने उड़ा गरदा
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'बलम जी लव यू' का नया सॉन्ग रिलीज
खेसारी-अक्षरा की है नोक-झोंक
वायरल हो रहा है वीडियो
अनूप जलोटा ने Bigg Boss में लौटते ही ली जसलीन की क्लास, बोले- सिर्फ फैशन परेड में लगी रही...
कोमोलिका बनकर अनुराग-प्रेरणा की जिंदगी में आग लगाने आईं हिना खान, ट्विटर पर मिला ऐसा रिएक्शन
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इस सॉन्ग में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ परफॉर्म कर रहे हैं. इस भोजपुरी (Bhojpuri) सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और खुशबू जैन ने गाया है. खेसारी लाल यादव, अक्षरा से कहते हैं, "लड़की भी न प्यार को सीरियस लेती है, 100 में से 90 तो धोखा देती है' और अक्षरा भी उन्हें माकूल जवाब देती हैं. इस तरह जहां दोनों ने गजब का डांस किया है, उसके साथ ही सॉन्ग में उनकी नोक-झोंक भी बहुत कमाल की है. वैसे भी फिल्म में खेसारी लाल यादव पहलवान के किरदार में नजर आएंगे.
सपना चौधरी का प्रोग्राम हुआ रद्द, भड़के दर्शकों ने किया हंगामा; मामला दर्ज
MeToo: यौन उत्पीड़न मामले में इस डायरेक्टर के सपोर्ट में आईं नुसरत भरूचा, कही ये बात
भोजपुरी (Bhojpuri) के दबंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के इस सनॉ्ग को श्याम देहाती ने लिखा है और म्यूजिक ओम झा ने दिया है. 'बलम जी लव यू' फिल्म में खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी, शुभी शर्मा, अशोक समर्थ, स्मृति सिन्हा और संजय महानंद लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म के प्रोड्यूसर सीमा देवी रूंगटा और आनंद कुमार रूंगटा है जबकि फिल्म को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है. इस तरह भोजपुरी की टॉप हीरोइनों के साथ खेसारी लाल का जलवा देखने वाला होगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं