विज्ञापन
This Article is From May 26, 2018

एक्ट्रेस चांदनी सिंह का आया 'कमर के कलच कहेला' वीडियो, यूट्यूब पर जबरदस्त हिट

भोजपुरी फिल्मों की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस माने जाने वाली चांदनी सिंह का नया एलबम वीडियो सॉन्ग रिलीज हो चुका है.

एक्ट्रेस चांदनी सिंह का आया 'कमर के कलच कहेला' वीडियो, यूट्यूब पर जबरदस्त हिट
भोजपुरी एक्ट्रेस चांदनी सिंह और राकेश मिश्रा
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस माने जाने वाली चांदनी सिंह का नया एलबम वीडियो सॉन्ग रिलीज हो चुका है. गायक राकेश मिश्रा का नया एलबम 'कमर के कलच कहेला' यहां यू ट्यूब पर जारी हो गया. इस एलबम के जारी होते ही यूट्यूब पर छा गया और एक दिन में लाखों लोगों ने इस अलबम को देखा. इस एलबम में चांदनी सिंह और राकेश मिश्रा शानदार अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को आदिशक्ती फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड ने रिलीज किया है. इस एलबम के गीत अखिलेश कश्यप ने लिखा है. 'कमर के कलच कहेला' वीडियो सॉन्ग के कोरियोग्राफर विक्की माया हैं. 

पेट भरने के लिए खाते थे सत्तू, मजबूरी में करनी पड़ी चोरी... इस सुपरस्टार ने खोले कई राज

बता दें कि इस एलबम 'कमर के कलच कहेला' का चांदनी सिंह बेसब्री से इंतजार कर रही थीं. वे कहती हैं यह अलबम काफी फनी एलबम है और निश्चित ही मेरे दूसरे एलबम्स से काफी अलग भी है. चांदनी ने सोशल मीडिया पर इस एलबम का लिंक शेयर करते हुये लिखा, 'लीजिए आ गया 'कमर के कलच कहेला'

प्रिया प्रकाश की तरह इस एक्ट्रेस ने भी मारी आंख, इंटरनेट पर लोग हुए दीवाने... देखें वीडियो

इस एलबम को लेकर राकेश मिश्रा भी काफी उत्साहित हैं वे कहते हैं, ''शुक्रिया, आदि शक्ती फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड और धन्यवाद चांदनी.. आपके साथ एक बेहतरीन एलबम का हिस्सा बना. शानदार एलबम और शानदार टीम.'' ये खूबसूरत एक्ट्रेस इस एलबम में बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं. इस अलबम में चांदनी सिंह लालरंग की साड़ी में हैं. साड़ी के साथ वह चोटी में और भी खूबसूरत लग रही हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: