चुनावी माहौल में भोजपुरी (Bhojpuri) स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए. दिल्ली में पार्टी की सदस्यता लेने के बाद निरहुआ (Nirahua) लखनऊ पहुंचे. इस दौरान वहां उनके स्वागात की तैयारियां की गई थी. पार्टी ने निरहुआ (Nirahua) के शामिल होने के लिए एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था. लेकिन जो प्रेस कांफ्रेंस में निरहुआ (Nirahua) के लिए रखी गई थी, उसी में उन्हें बैठने की जगह नहीं मिली तो फैंस नाराज हो गए. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां वो पार्टी के नेताओं के बीच खड़े दिखाई दे रहे हैं.
भोजपुरी सिंगर और अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ BJP में शामिल
जो फोटो वायरल हो रही है उसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय (Mahendra Nath Pandey), राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के बेटे व बीजेपी विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) समेत अन्य नेता कुर्सी पर बैठे हुए हैं लेकिन निरहुआ (Nirahua) खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को देखने के बाद फैंस ने इस निरहुआ (Nirahua) के प्रति अनादर करार दिया है. यहां तक की कुछ लोगों ने इस मामले को लेकर निरहुआ का मजाक उड़ाना भी शुरू कर दिया है.
'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' ने YouTube पर बरपाया कहर, निरहुआ-आम्रपाली की जोड़ी का धमाल- देखें Video
एक यूजर ने लिखा कि इन महोदय को पता नहीं कि इनके नाम के पीछे सिंह, द्विवेदी, चतुर्वेदी, जयसवाल, शाह और मोदी जैसा टाइटल नहीं लगा है.
यहां बैठने की सीट नहीं मिल रही है और इनको आजमगढ़ से सीट चाहिए जियो राजा....#निरहुआ पहले ही #निहुरा दिए गए
— Arvind Saroj (@ArvindSaroj14) March 27, 2019
शायद
इन महोदय को यह नहीं पता है कि इनके नाम के पीछे ,सिंह ,द्विवेदी ,चतुर्वेदी, जयसवाल,शाह, मोदी,जैसा टाइटल नहीं लगा और चले हैं सांसद बनने।
यह केवल वोट कटवा बनेंगे pic.twitter.com/AgCzbnFYHM
एक यूजर ने लिखा कि आजमगढ़ से उठने वाले को यहां बैठने की सीट भी नहीं मिली. पहले दिन ही किनारे कर दिए गए.
आज़मगढ़ से उठने वाले को यहां बैठने की सीट भी नही मिली। जियो राजा #निरहुआ, पहले ही दिन #निहुरा दिए गए।#Nirahua @yadavakhilesh @nafeesahmadsp @Nirahua_DYadav pic.twitter.com/KCj7fUFXVV
— Rajnish Yadav ⏺️ (@rajnishyadavSP) March 27, 2019
एक यूजर ने दिनेश लाल यादव को बलि का बकरा करार दे दिया.
#बली_का_बकरा दिनेश लाल यादव #निरहुआ pic.twitter.com/ZKddzCKOCL
— Ajay Kumar Yadav (@Ajaykum66421723) March 28, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं