विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2020

Bhojpuri Video Song: पवन सिंह के ‘नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’ ने मचाया धमाल, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

Bhojpuri Video Song: भोजपुरी गायकी के महारथी (Bhojpuri Video Song) पवन सिंह एक अप्रैल को बहुत बड़ा खुलासा करने वाले हैं. पवन सिंह (Pawan Singh) बताने वाले हैं कि किसका ‘नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’, इसको लेकर भोजपुरी इंडस्‍ट्री में चर्चा भी तेज हैं.

Bhojpuri Video Song: पवन सिंह के ‘नंबर ब्‍लॉक चल रहा है’ ने मचाया धमाल, बार-बार देखा जा रहा वीडियो
Bhojpuri Video Song: पवन सिंह के नए भोजपुरी सॉन्ग का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

भोजपुरी गायकी के महारथी (Bhojpuri Video Song) पवन सिंह एक अप्रैल को बहुत बड़ा खुलासा करने वाले हैं.  भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) बताने वाले हैं कि किसका ‘नंबर ब्‍लॉक चल रहा है (Number Block Chal Raha hau)', इसको लेकर भोजपुरी इंडस्‍ट्री में चर्चा भी तेज हैं. ‘नंबर ब्‍लॉक चल रहा है' उनका आने वाला सॉन्ग है, जो अभय सिन्‍हा के यशी फिल्‍म्‍स के यू-ट्यूब चैनल से रिलीज होने वाला है. इस गाने (Latest Bhojpuri Video Song) का टीजर जारी हो चुका है. इस गाने में साउथ सेंशेसन संजना गलरानी (Sanjana Galrani), पवन सिंह के साथ नजर आने वाली हैं. वे कलर्स के चर्चित शो मुझसे शादी करोगी में भी नजर आ चुकी हैं. अब भोजपुरी सुपर स्‍टार पवन सिंह के साथ रोमांस करते नजर आएंगी.

पवन सिंह (Pawan Singh) के इस भोजपुरी गाने (Bhojpuri Video Song) की शूटिंग दुबई के विभिन्‍न लोकेशन पर की गई है. भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के इतिहास में एल्बम ‘नंबर ब्‍लॉक चल रहा है' पहली ऐसी एल्बम बन गई है, जिसकी शूटिंग देश से बाहर हुई है. इससे पहले तमाम एल्बम मुंबई समेत देश के अन्‍य राज्‍यों में होती रही है. मगर यशी फिल्‍म्‍स ने पवन सिंह का पिछला भोजपुरी एल्बम ‘कमरिया हिला रही है' की सफलता के बाद एक नया प्रयोग किया है और इस एल्बम की शूटिंग देश से बाहर नये कंसेप्‍ट के साथ की है. इसका टीजर अब आउट हो चुका है, जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं. सभी को पवन सिंह के इस नये गाने का इंतजार है.

बता दें कि ‘नंबर ब्‍लॉक चल रहा है' को पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) ने गाया है. निर्देशक कुमार सौरभ हैं. संगीत साजन मिश्रा व आजाद सिंह हैं, गीतकार आजाद सिंह हैं. इस तरह पवन सिंह अपने नए भोजपुरी सॉन्ग से धूम मचाने वाले हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bhojpuri Video Song, Latest Bhojpuri Video Song, Pawan Sing, Bhojpuri Song Number Block Chal Raha Hai, भोजपुरी सिनेमा, Bhojpuri Cinema, पवन सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com