दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ
नई दिल्ली:
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर के तौर पर पहचान मिलने से पहले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के बचपन में कुछ ऐसी घटना घटी, जिसे वह आज तक नहीं भूल पाए हैं. निरहुआ इन दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर वीडियो या फिर तस्वीर शेयर करते रहते हैं. कुछ ऐसी ही घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने अपने बीते दिनों की याद ताजा करते हुए एक बचपन की बात अपने फैन्स के साथ शेयर की. इतना ही नहीं, उन्होंने इस याद को ताजा करते हुए अपने पापा की कसम खाते हुए कहा, मैं मरते दम तक ईमानदारी से मेहनत करूंगा.
भोजपुरी बेबी डॉल ने पंजाबी गाने पर चलाए अंखियों से तीर, बार-बार देखा जा रहा Video...
भोजपुरी स्टार निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक कोलकाता के एयरपोर्ट पर बैठे हुए हैं और इस फोटो के साथ एक बचपन का किस्सा भी सुनाया. निरहुआ ने लिखा, ''पटना में शो करके हैदराबाद 'जय वीरू' की शूटिंग के लिए जा रहा हूं. कोलकाता एयरपोर्ट पर हूं, बचपन की एक घटना याद आ रही है. 8वीं क्लास में था, उस दिन बहुत खुश था क्योंकि पापा मुझे 20 रुपए का टिकट लेकर दम दम एयरपोर्ट पर फ्लाइट दिखाने वाले थे. खुशी खुशी एयरपोर्ट पहुंचे थे हम लोग, लेकिन एयरपोर्ट पहुंच कर बहुत दुखी हो गया. वहां पहुंचने पर पता चला कि अब वह सुविधा बंद हो चुकी थी.''
बिस्तर देख 'पागलपन' पर उतरी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, यूं दिखाया 'जंगली' अंदाज- Video हुआ वायरल
निरहुआ ने आगे बताते हुए लिखा, 'बिना जहाज देखे हम वापस घर लौट रहे थे, मुझे बहुत गुस्सा आ रही थी कि ये क्या मतलब है गरीब आदमी जहाज में बैठ नहीं सकता कम से कम देखने की सुविधा तो बंद नहीं करनी चाहिए. तब पिताजी ने कहा था अगर ईमानदारी से मेहनत करोगे तो एक दिन फ्लाइट से ही सफर करोगे. पिताजी के मार्गदर्शन और आप सबके आशीर्वाद प्यार से आज जब उसी एयरपोर्ट पर बैठा हूं तो पिताजी और उनकी कही बात याद आ रही है. लव यू पापा... आप में सच्चे गुरु हो. आप मेरे सबसे अच्छे पापा हो. मरते दम तक ईमानदारी से मेहनत करूंगा पापा. वादा करता हूं.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
भोजपुरी बेबी डॉल ने पंजाबी गाने पर चलाए अंखियों से तीर, बार-बार देखा जा रहा Video...
भोजपुरी स्टार निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक कोलकाता के एयरपोर्ट पर बैठे हुए हैं और इस फोटो के साथ एक बचपन का किस्सा भी सुनाया. निरहुआ ने लिखा, ''पटना में शो करके हैदराबाद 'जय वीरू' की शूटिंग के लिए जा रहा हूं. कोलकाता एयरपोर्ट पर हूं, बचपन की एक घटना याद आ रही है. 8वीं क्लास में था, उस दिन बहुत खुश था क्योंकि पापा मुझे 20 रुपए का टिकट लेकर दम दम एयरपोर्ट पर फ्लाइट दिखाने वाले थे. खुशी खुशी एयरपोर्ट पहुंचे थे हम लोग, लेकिन एयरपोर्ट पहुंच कर बहुत दुखी हो गया. वहां पहुंचने पर पता चला कि अब वह सुविधा बंद हो चुकी थी.''
बिस्तर देख 'पागलपन' पर उतरी ये भोजपुरी एक्ट्रेस, यूं दिखाया 'जंगली' अंदाज- Video हुआ वायरल
निरहुआ ने आगे बताते हुए लिखा, 'बिना जहाज देखे हम वापस घर लौट रहे थे, मुझे बहुत गुस्सा आ रही थी कि ये क्या मतलब है गरीब आदमी जहाज में बैठ नहीं सकता कम से कम देखने की सुविधा तो बंद नहीं करनी चाहिए. तब पिताजी ने कहा था अगर ईमानदारी से मेहनत करोगे तो एक दिन फ्लाइट से ही सफर करोगे. पिताजी के मार्गदर्शन और आप सबके आशीर्वाद प्यार से आज जब उसी एयरपोर्ट पर बैठा हूं तो पिताजी और उनकी कही बात याद आ रही है. लव यू पापा... आप में सच्चे गुरु हो. आप मेरे सबसे अच्छे पापा हो. मरते दम तक ईमानदारी से मेहनत करूंगा पापा. वादा करता हूं.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं