
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खेसारी लाल की आने वाली है फिल्म
'बलम जी लव यू' में करेंगे काम
एक्ट्रेस होंगी काजल राघवानी
खेसारीलाल यादव की 'दबंग सरकार' का टीजर रिलीज, बंदूक लेकर नजर आई 'कातिल हसीना'
लेखक सुरेंद्र मिश्रा की इस कहानी के खूबसूरत दृश्यों को कैमरे में कैद कर रहे हैं. वहीं सिनेमेटोग्राफर सरफराज खान जबकि कला निर्देशक नजीर शेख है. एक्शन के दृश्यों को फिल्माने के लिए प्रसिद्ध एक्शन डायरेक्टर अंडलीब पठान को अनुबंधित किया गया है जबकि गानों के लिए कानू मुखर्जी से प्रस्ताव रखा.प्रेमांशु सिंह ने बताया कि फ़िल्म में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के साथ संजय महानंद, गजेंद्र बृजराज, संतोष पहलवान, सलिल सुधाकर, सुनील दत्त पांडे के साथ किरण यादव और अशोक समर्थ की मुख्य भूमिका है. बता दें कि दोनों ही स्टार्स इससे पहले भी कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. जिनके गाने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया है.
देखें पहले -
'दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2' का फर्स्ट लुक रिलीज, इस टॉप विलेन की भोजपुरी सिनेमा में एंट्री
आपको बता दें कि 'बलम जी लव यू' की पूरी शूटिंग गोरखपुर और उसके आसपास के खूबसूरत लोकेशन पर ही शूट की जाएगी. फिल्म प्रोड्यूसर सीमा देवी रूंगटा ने बताया कि जल्द ही फ़िल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी जाएगी. भोजपुरी फिल्म 'बलम जी लव यू' के कार्यकारी निर्माता आरपी बल, प्रोजेक्ट डिजाइनर दीनानाथ साहनी छोटू और संयोजक रज्जू अंसारी हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं