विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2018

ड्रीमगर्ल और पावरस्टार की कैमिस्ट्री से आया तूफान, YouTube पर 11 करोड़ बार देखा जा चुका है यह सॉन्ग

भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय सॉन्ग 'छलकत हमरो...' का YouTube पर दबदबा कायम है. पावरस्टार पवन सिंह के इस गाने को देखने का सिलसिला थमने पर ही नहीं आ रहा है.

ड्रीमगर्ल और पावरस्टार की कैमिस्ट्री से आया तूफान, YouTube पर 11 करोड़ बार देखा जा चुका है यह सॉन्ग
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह और ड्रीमगर्ल काजल राघवानी
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय सॉन्ग 'छलकत हमरो जवनिया' का यूट्यूब पर दबदबा कायम है. पावरस्टार पवन सिंह और ड्रीमगर्ल काजल राघवानी स्टारर यह गाना सुप्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी मई 2016 में यूट्यूब पर रिलीज किया था. अभी तक इस धमाल भरे गाने को 11.42 करोड़ बार देखा जा चुका है. गायिकी के सिरमौर पवन सिंह और पार्श्वगायिका प्रियंका सिंह की आवाज में गाये गए इस गीत के संगीतकार मधुकर आनंद और गीतकार आजाद सिंह हैं.

'होली में GST' हुआ एक करोड़ के पार, इस धमाकेदार जोड़ी ने फिर मचा डाला तहलका

पवन सिंह और काजल राघवानी की लाजवाब परफॉर्मेंस वाला यह सुपरहिट सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'भोजपुरिया राजा' से है. पवन सिंह मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले हैं और उन्होंने दर्जनों भोजपुरी फिल्मों और सैकड़ों एलबम में काम किया है. पवन सिंह हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. 

‘दबंग...’ की शूटिंग हुई शुरू, पुलिस अफसर के किरदार में हैं ये सुपरस्टार



बाहुबली को टक्कर देने आ गया 'महाबली', 5 भाषाओं में बन रही है फिल्म, धमाकेदार First Look रिलीज

पवन सिंह ने 6 मार्च को ही दूसरी शादी रचाई है. पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम ने 8 मार्च 2015 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. पवन सिंह की पत्नी ज्योति मूल रूप से बलिया की रहने वाली हैं. बज्योति बलिया के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है. 2008 में पवन सिंह का एल्बम 'लॉलीपॉप लैगेलू' काफी हिट रही थी इसके अलावा 'सानिया मिर्जा कट नथुनिया' गाना भी काफी पॉपुलर रहा था.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com