विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2017

इस स्टार ने कर दिया ऐलान, छठ के मौके पर ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव लोक आस्‍था के पर्व छठ के मौक पर सेहरा बांध कर आ रहे हैं.

इस स्टार ने कर दिया ऐलान, छठ के मौके पर ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’
भोजपुरी फिल्म मैं सेहरा बांध के आऊंगा का सीन
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव लोक आस्‍था के पर्व छठ के मौक पर सेहरा बांध कर आ रहे हैं. उन्‍होंने इसी साल होली के समय काजल राघवानी से मेंहदी लगवाई थी और अब छठ के मौके पर सेहरा में आने को बेताब हैं. चौंकने से पहले ये जान लीजिए कि हम बात उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ की कर रहे हैं. 
 
khesari

यह भी पढ़ेंः जब पेट भरने की खातिर ‘फिरंगी’ बनकर लोगों को चूना लगाते थे अनुपम खेर

इंडिया ई कॉमर्स के बैनर तले रजनीश मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्‍म ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ में एक बार फिर खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. इसकी झलक अभी से ही देखने को मिल रही है. हाल ही में खेसारीलाल और काजल की शादी वाली फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी. इससे पहले फिल्‍म के पोस्‍टर ने भी काफी वाह-वाही लूटी. 

यह भी पढ़ेंः लड़के के लड़की बनने की दास्तान, अब दिखेगी सीधे टीवी पर

फिल्‍म के प्रोड्यूसर अनिल काबरा और प्रदीप सिंह ने बताया कि ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ कई मायनों में खास है. यह एंटरटेनिंग तो होगी ही, साथ में भोजपुरिया अंदाज में एक तरह का संदेश भी देती नजर आएगी. यह फिल्‍म भोजपुरी इंडस्‍ट्री में एक नया उदाहरण सेट करेगी, ऐसा हमें भरोसा है. दर्शकों को इसमें मजा भी खूब आने वाला है. भोजपुरी के दो दिग्‍गज विलेन अवधेश मिश्रा और संजय पांडेय इस फिल्‍म में पहली बार कॉमेडी अवतार में दिखेंगे.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com