विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2018

'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' में मराठी अंदाज में दिखीं आम्रपाली दुबे, निरहुआ का लुक देख छूट जाएगी हंसी

भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) फिर से धमाल करने आ गई है. 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है.

'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' में मराठी अंदाज में दिखीं आम्रपाली दुबे, निरहुआ का लुक देख छूट जाएगी हंसी
Bhojpuri Cinema: निरहुआ और आम्रपाली दुबे की 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' का फर्स्ट लुक लॉन्च
नई दिल्ली: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सुपरहिट जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) फिर से धमाल करने आ गई है. जुबली स्टार निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली की फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3 (Nirahua Hindustani 3)' का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, और पोस्टर में आम्रपाली दुबे मराठी अंदाज में नजर आ रही हैं तो निरहुआ देसी शॉर्ट्स पहने हुए बहुत ही कॉमिक अंदाज में दिख रहे हैं. इस पोस्टर को खूब पसंद किया जा रहा है. 

प्लेबॉय गर्ल शर्लिन चोपड़ा ने 'रश्के कमर' पर नेपाल में मचाया तहलका, Video हुआ वायरल
 
 

A post shared by Pravesh Lal (@pravesh_lal) on


सलमान खान की मम्मी को कैटरीना कैफ ने लगाया गले, फैन्स करने लगे 'गुड न्यूज' का इंतजार

'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' के निर्माता प्रवेश लाल यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर को लॉन्च किया है. इस अनोखे फर्स्ट लुक में  निरहुआ अजीबोगरीब वेशभूषा में है वहीं आम्रपाली दुबे मराठी नौवारी साड़ी में तो शुभी शर्मा आधुनिक पोशाक में हैं. निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के डायरेक्टर मंजुल ठाकुर हैं जिन्होंने 'निरहुआ हिंदुतानी 2' का भी सफल निर्देशन किया था.

बीजेपी सांसद की धुन पर सपना चौधरी ने लगाए ठुमके, Video हुआ Viral



Video: पवन सिंह के रोमांटिक सॉन्ग 'लागेलू हुनरी मुनरी' का तहलका, मणि भट्टाचार्य के साथ हिट हुई केमिस्ट्री

'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' में जुबली स्टार निरहुआ के साथ सुपरहिट अदाकारा आम्रपाली दुबे हैं जबकि उनका साथ शुभी शर्मा, संजय पांडेय, किरण यादव, आशीष शेन्द्रे  और  राजवीर सिंह भी हैं. फिल्म का म्यूजजिक रजनीश मिश्रा ने दिया हैं जबकि गीतकार प्यारे लाल कवि, श्याम देहाती और आजाद सिंह हैं.

आमिर खान ने तोड़ डाली रक्षा बंधन की प्राचीन परंपरा, कर डाला ऐसा काम...Photo हो रहीं वायरल



कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के स्वैग का फिर चला जादू, सलमान के बाद कैटरीना कैफ भी फंसीं- देखें Video

प्रवेश लाल यादव ने 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर लिखा हैः "तो इंतजार की घड़ियां हुई समाप्त... निरहुआ हिंदुस्तानी सीरीज की तीसरी फिल्म का फर्स्ट लुक आपके सामने है. 'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' दुर्गा पूजा पर आपके समक्ष होगी...आपकी राय का स्वागत है..."

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com