भोजपुरी (Bhojpuri Video) सितारे भी कोरोनावायरस को लेकर सजगता और बचाव का संदेश दे रहे हैं. भारत में लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों के आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में देश के कई हिस्सों में स्कूल, कॉलेजों सहित सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया है. सेलेब्रिटीज लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जनता को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी मुबंई एयरपोर्ट पर हैं और वह कोलकाता जा रही हैं. एक्ट्रेस का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में मुंबई एयरपोर्ट का नजारा बताते हुए रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) कह रही हैं, "पूरा एयरपोर्ट खाली है, देख सकते हैं आप लोग. लेकिन जितने भी लोग यहां दिख रहे हैं, सबने मास्क पहना हुआ है और मैं, दो दिन से अपटेड कर रही हूं कि मास्क पहनिये, मास्क पहनिये, सेफ रहें, सेफ रहें और मैं अपना मास्क घर पर भूलकर आ गई हूं."
एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "ये गलती आप ना करें, जो मैंने की अनजाने में." रानी चटर्जी के इस वीडियो पर उनके फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वहीं, बता दें, भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 107 पहुंच गया है. इनमें दो लोगों की जान भी जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं